Monday, October 8, 2018

पश्चिम विहार में राहगीरी डे कार्यक्रम का भव्य आयोजन

आज की दिल्ली/योगराज शर्मा
नई दिल्ली। पश्चिम विहार में राहगीरी डे के चेयरमैन लोकेश मुंजाल के राहगीरी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र और दिल्ली के युवाओं,बुजुर्गों और बच्चों ने विभिन्न कार्यकर्मों में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम आयोजक राहगीरी डे के चेयरमैन समाजसेवी लोकेश मुंजाल के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस मौके पर राहगीरी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के पुरोधा लोकेश मुंजाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 5000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनका एक मकसद था कि लोगों को स्वास्थ्य,रोप स्किपिंग खेल और सांस्कृतिक कला के साथ - साथ आत्मरक्षा और रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में डांस धमाल,योगा,जुम्बा डांस एरोबिक्स,रोप स्किपिंग,साइकिलिंग आदि खेलों का आयोजन किया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से रोड सेफ्टी,स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षेत्र की निगरानी आदि के बारे में जागरूक किया गया। लोकेश मुंजाल ने बताया कि सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि लोग शाम और दोपहर में व्यस्त होने के कारण राहगीरी कार्यक्रम में भागीदार नहीं बन पाते, इसलिए यह राहगीरी कार्यक्रम हमने सुबह रखा जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। हमारा मकसद था की इस जागरूकता बढ़ाने वाले राहगीरी कार्यक्रम में लोगों भागीदार बनने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर संगीत पर एरोविक्स जुंबा एक्सरसाइज से हुई। दर्शकों ने 10 मिनट तक व्यायाम किया। उसके बाद योग प्रशिक्षकों ने आसन व प्रणायाम कराए। उन्होंने इन्हें करने के तरीके भी सिखाए।उसके बाद फिर से एक्सरसाइज कराई गई।इस मौके पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने महासचिव निर्देश शर्मा ने बच्चों और सभी आयु वर्ग के लोगों को रोप स्किपिंग करके कैसे स्वस्थ रहे उसके फायदे गिनवाये और रोप स्किपिंग करवाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार,ट्रैफिक सर्किल इन्स्पेक्टर नरेंद्र कुमार चौहान,योग,जुम्बा,एरोबिक्स,रोप स्किपिंग के खिलाडी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.