Thursday, February 28, 2019

फैशन और ज्योतिष का संगम होगा अमरकोश द डिवाइन हिंदू कैलेंडर 2019

आज की दिल्ली/योगराज शर्मा। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्या विजया अपना एक और हिंदू संवंत्सर कैलेंडर लांच करने की तैयारी मे है। वर्ष 2019 का ये कैलेंडर 6 अप्रैल से शुरु होने वाले हिंदू नवसंवत्सर पर लांच होगा। उनके पहले वाले उनके कैलेंडर्स से और ज्यादा ग्लैमर्स और बेहतर होगा। विश्व भर से ज्योतिष, टेरो, रेकी, अंक ज्योतिष आदि क्षेत्रो में काम कर रहे बडे बडे ज्योतिषी इसका हिस्सा होंगे। पुरुष ज्योतिषियों व महापंडितों की भी विशेष आकर्षक वेशभूषा होगी और महिला ज्योतिषियों का तो वो खुद ही मेकअप कराएंगी, उनकी डिजाइनर्स ड्रेस का इंतजाम से लेकर विशेष फोटोशूट करवाने तक की जिम्मेदारी भी आचार्या विजया खुद निभा रही हैं। अमरकोष नाम के इस कैलेंडर में 12 बडे बडे ज्योतिषी होंगे और इस कैलेंडर का विमोचन समारोह भी बहुत ही शानदार तरीके होने वाला है। इस कैलेंडर के बारे मे कैसे विचार आया इस सवाल के जवाब मे आचार्या विजया ने कहा कि वो देखते थे कि बहुत सारे कैलेंडर आते है जिनमें फैशन जगत के केलेंडर्स, किंगफिशर कैलेंडर, आइकोनिक केलेडर आदि प्रमुख है, जबकि हमारा पांचांग हमेशा दीवार के एक कोने पर टंगा दिखाई देता था। उन्होने सोचा कि क्यों न हमारे पांचांग को भी ऐसा ही शानदार, दर्शनीय बनाया जाए। आज की दिल्ली से एक विशेष बातचीत में आचार्या विजया ने कहा कि उन्होने देखा है कि हमारे ज्योतिषी भी कितने स्मार्ट है, पढे लिखे, हैं, सुंदर महिलाएं है, जो रैकी, टेरो, अंक ज्योतिष आदि मे काम कर रहे हैं। वो बहुत अच्छा पहनते है, बहुत अच्छा ओढते हैं, तो क्यों न उनके आकर्षण को पांचांग का हिस्सा बना दिया जाए। आचार्या विजया बताती है कि कैलेंडर पर कौन कौन हो, ये तय किया जा रहा है और अब तक 12 में से 10 नाम तय किए जा चुके हैं। बाकि नामो पर विचार चल रहा है। समय रहते ये चयन से लेकर उनके फोटोशूट्स और कैलेंडर की डिजाइनिंग प्रिंटिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.