Sunday, June 16, 2019

हंस राज हंस ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की

नई दिल्ली, 16 जून (योगराज शर्मा
)| उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद श्री हंस राज हंस ने आज केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की | श्री हंसराज हंस ने बताया कि “जब मैं चुनाव प्रचार में क्षेत्र की जनता से रूबरू झो रहा था तो मैंने उन्हें वचन दिया था कि चुनाब जीतने के बाद तुरंत ही क्षेत्र के विकास कार्यों पर लग जाऊंगा, आज श्री हरदीप पुरी से मुलाकात इसी की शुरुआत है | पिछले एक हफ्ते के दौरान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जाकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा और साथ ही साथ वहां की समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की | श्री हंस राज हंस ने आगे बताया कि “ मेरे संसदीय क्षेत्र में कई ऐसी योजनायें हैं जो कि केंद्र सरकार के माध्यम से कार्यान्वित थे लेकिन चुनाव के दौरान आचार संहिता की वजह से कई बड़े प्रोजेक्ट्स अधर में अटक गए थे लेकिन अब इन्हें पुनः शुरू ही नही कराने बल्कि दुगनी रफ़्तार से कराना है जिसकों लेकर आज मैं मंत्री महोदय से मिला | उन्होंने कहा कि नरेला में बन रहे फ्लाईओवर का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चूका है और इसमें अब तेजी की तुरंत जरुरत है जिससे यह कार्य पूरा हो सके जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके, ठीक ऐसे ही बवाना विधानसभा में 80 मीटर सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है यदि उसे जल्द पूर्ण कर लिया जाए तो ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल जाएगी, नांगलोई विधानसभा में कई बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर सड़क और बड़े पार्क का निर्माण, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, पीरागढ़ी में बड़ा डीडीए का पार्क काम भी रुका हुआ है | श्री हंस राज हंस ने कहा कि माननीय मंत्री श्री हरदीप पुरी जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी कार्यों पर पुनः मीटिंग लेकर जल्द से जल्द उन्हें प्रारंभ करने का प्रयास करेंगे, साथ भी यह भी आश्वासन दिया है कि जो कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में हैं उन योजनाओं पर तत्काल विचार किया जायेगा |

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.