Sunday, July 28, 2019

महिला सशक्तिकरण पर बनी शोर्ट फिल्म- बाबुल तेरी बेटी की लांचिंग

महिला सशक्तिकरण संपूर्ण समाज की आवश्यकता:नरेश कौशिक
बहादुरगढ़। महिला सशक्तिकरण सम्पूर्ण समाज की आवश्यकता और हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार और प्रशासन के साथ नारी शक्ति की जागरूकता व समाज का सहयोग भी बेहद ज़रूरी है। यह विचार हैं बहादुरगढ़ के भाजपा विधायक नरेश कौशिक के जो उन्होंने अपने कार्यालय में शार्ट फिल्म 'बाबुल तेरी बेटी' का पोस्टर लॉन्च करते हुए वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान महिला सशक्तिकरण के प्रयासों में जुटी योगराज फिल्म्स की टीम के अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने निर्माता निर्देशक योगराज शर्मा व लेखक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी सहित सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में उपस्थित युवा नायिका रितिका बी. दिल्ली ने भी इस फिल्म के फिल्मांकन से जुड़े कई प्रेरक प्रसंगों का ज़िक्र करते हुए इन्हें अपनी कला यात्रा का अविस्मरणीय अनुभव बताया। विधायक श्री कौशिक ने विषय को हरियाणा व केंद्र सरकार के जारी प्रयासों से जोडते हुए बताया कि हरियाणा सरकार इन दिनो जिन तीन अहम विषयों पर कार्य कर रही है वो हैं शिक्षा, स्वास्थय और सुरक्षा। महिलाओ की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार विशेष रुप से प्रयासरत है। साथ ही उन्होने हरियाणा में बढते लिंगानुपात का जिक्र करते हुए कहा कि जहां पहले हरियाणा मे एक हजार पुरुषों पर 830 महिलाएं थी, अब ये अनुपात बढा है और अब एक हजार पुरुषों पर 930 महिलाएं है। कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक के अलावा भाजपा नेता दिनेश शेखावत,सरपंच सतबीर यादव, कृष्ण चन्द्र, सचेत कुमार, ललित पाराशर, जयपाल स्वामी, रामसिंह दलाल, बलवान सिंह खत्री आदि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.