Tuesday, July 30, 2019

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की डाक कावड़ यात्रा पहुंची चंडीगढ़

कुरूक्षेत्र से रवाना हुई सदभावना डाक कावड़ यात्रा का हुआ समापन पंचकूला,यमुनानगर,दामल,कक्कड़माजरा,पतरेड़ी में हुआ यात्रा का स्वागत प्रदेश कांग्रेस की ओर से कोषाध्यक्ष तरूण भंडारी ने कांवडिय़ों के साथ की पूजा-अर्चना
चंडीगढ़,( तीस जुलाई):हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश की तरक्की,सदभावना और आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए सोमवार को कुरूक्षेत्र से रवाना हुई दूसरी डाक कावड़ यात्रा मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंची। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा.अशोक तंवर के निर्देशन में कुरूक्षेत्र से शुरू हुई यात्रा का हरियाणा की सीमा में जगह-जगह स्वागत हुआ। डाक कावड़ यात्रा हरिद्वार से जल लेकर सोमवार रात्रि 8 बजे रवाना हुई और मंगलवार को पंचकूला के सैक्टर 9 स्थित शिव मंदिर में दोपहर दो बजे पूजा अर्चना के साथ इस यात्रा का समापन किया गया। पंचकूला पहुंचने पर डाक कावड़ यात्रा का हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता तरूण भंडारी ने फूल-मालाओं के साथ कावंडिय़ों का स्वागत किया और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवाकर भगवान शिव की प्रतिमा पर जलाभिषेक किया गया। इससे पूर्व डाक कावड़ लेकर आ रहे कावडिय़ों का यमुनानगर,दामल,कक्कड़माजरा और पतरेड़ी में भी कांग्रेसी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस डाक कावड़ यात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार पांचाल,यात्रा के संयोजक जगबीर जोगनाखेड़ा एवं उनकी टीम के विक्रम जोगनाखेड़ा,भीम सिंह,राजेश बीजागर,जसबीर खिदरपुरा,सोहनलाल,रणबीर चहल,अमित कतलेड़ी,सुख्विन्द्र बाजवा,बलिन्द्र नीरज,बिन्द्र,दीपू,अजय,अमनदीप,गौरव,पवन कोढ़ा,चांदराम और कृष्ण कुमार शामिल थे। डाक कावड़ यात्रा के समापन अवसर पर शिव भक्तों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता तरूण भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक मंचों के माध्यम से जनता की आवाज उठाने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यो में भी पूरा विश्वास रखती है और इसीलिए समय-समय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तरह के धार्मिक कार्यो का आयोजन किया जाता है।उन्होने डाक कावड़ लेकर आए कांग्रेसियों का आभार जताते हुए कहा कि आपकी जितनी सराहना की जाएं,उतनी कम है और आप पर हमेशा भगवान शिव की कृपा यूं ही बनी रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.