Monday, July 29, 2019

मनोज कुमार की फिल्मों पर केंद्रित पुस्तक 'मनोज कुमार का सिनेमा' का हुआ लोकार्पण

जुहू स्थित गोस्वामी टावर में मनोज जी के सुपुत्र कुणाल गोस्वामी ने किया लोकार्पण
नयी दिल्ली। भारत कुमार के नाम से चर्चित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश के जाने-माने फिल्मकार मनोज कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित व गांव डीघल निवासी शिक्षाविद डॉ.राजेश कुमार लिखित शोधग्रंथ 'मनोज कुमार का सिनेमा' शीघ्र ही उनके प्रशंसकों के हाथों में होगा। पुस्तक का लोकार्पण मनोज जी के जन्मदिवस पर उनके गोस्वामी टावर जुहू स्थित निवास पर उनके सुपुत्र कुणाल गोस्वामी ने किया।इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डॉ.राजेश कुमार, उनके शिक्षक मित्र डॉ.अजय कादियान, गाज़ियाबाद के युवा समाजसेवी जितेन्द्र नेहरा के अलावा मुंबई के फिल्म निर्देशक अशोक शीतल व कहानीकार महिपाल सैनी भी उपस्थित रहे। यह जानकारी कलमवीर विचार मंच के संयोजक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने दी है । उन्होंने बताया कि मनोज कुमार के खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली में भव्य लोकार्पण समारोह की योजना बना रहे डॉ.राजेश ने यह कार्यक्रम उनके मुंबई स्थित निवास पर ही करने का संकल्प लिया। मनोज जी से भी सहमति पाकर पुस्तक के लोकार्पण का दायित्व उनके सुपुत्र कुणाल गोस्वामी को सौंपा गया। इस अवसर पर पुस्तक की कुछ प्रतियां मनोज जी सहित उनके मित्रों व परिजनों के पठनार्थ उन्हें भेंट की गईं । कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आए उनके प्रशंसकों ने राष्ट्रवादी फिल्मकार मनोज कुमार द्वारा फिल्म इण्डस्ट्री के उत्थान में दिए गए अप्रतिम योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के अलावा उनके शीघ्र ही पूर्णतया स्वस्थ होने की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.