Thursday, August 15, 2019

नेशनल पेट्रेओटिक अवार्डस 2019 का आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे देशभक्तों का सम्मान
नई दिल्ली, 15 अगस्त। देश के लिए जीने मरने और देशहित में विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वाले देशभक्तों को जनकपुरी दिल्ली में सम्मानित किया गया। समाजसेवा, सुरक्षाबलो में तैनात, संगीत जगत, ज्योतिष व अन्य कई क्षेत्रो में काम करने वाले 21 लोगो को आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट व आज की दिल्ली मैग्जीन की तरफ से जनकपुरी के महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट ओफ टेकनोलोजी में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि सम्मानित की गई हस्तियों में तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारी अजय भाटिया, समाजसेवी संजय पुरी, कनिका चोपड़ा, डा. प्रतिभा सिंह, विजय गांधी,सैम आहूजा, महाराजा सूरजमल कालेज की डायरेक्टर डा. रुचिका राणा व इंचार्ज इको क्लब परमवीर सिंह, हरियाणा के गायक वीर दहिया जिनका गीत तेरी आख्या का यो काजल देशभर में मशहूर है, स्टासप्लस के द वाईस कार्यक्रम की सेमीफाइनलिस्ट तनीषा दत्ता, ज्योतिषाचार्या पुनीत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शुक्ला, रजनी कुमारी, युवा आर्किटेक्ट नकुल शर्मा, निर्माता निर्देशक कुक्स अहलुवालिया, शिवास दादू, पंजाबी सिंगर चन्नी मस्ताना के अलावा मॉडल व एक्टर निशा शर्मा, कार्तिक गांधी व रितिका बी दिल्ली, सुनीता श्रीवास्तव भी शामिल थे। कार्यक्रम में संरक्षण हरित अभियान की तरफ से संजय पुरी द्वारा कालेज के सैंकड़ो स्टूडेंटस को पर्यावरण संरक्षण व अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.