Monday, August 12, 2019

जनक पुरी में सेंट फ्रार्सिस स्कूल के बच्चों ने संरक्षण-NGO के साथ मिल कर भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी वर्षगांठ के अवसर पर पर्यावरण व पानी बचाओ रैली निकाली

( आज की दिल्ली । योगराज शर्मा ) भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी वर्षगांठ के अवसर पर जनक पुरी में सेंट फ्रार्सिस स्कूल के बच्चो ने स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियो को स्मरण करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने व् हराभरा बनाने के संरक्षण-NGO के तहत के लिए पर्यावरण व जल बचाओ रैली निकाली। वेस्ट दिल्ली की डी सी पी मोनिका भारद्वाज ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली से पूर्व मोनिका भारद्वाज ने भारतीय स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन करते हुए भाव भीनी श्रधान्जली दी. स्कूल परिसर में आज पेपर रि-साइकिल यूनिट का विधिवत उद्घाटन भी रिबन काट कर डीसीपी ने किया. इस अवसर पर संरक्षण-NGO के संयोजक श्री संजय पुरी ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक स्मृति चिन्ह डी सी पी मोनिका भारद्वाज, स्कूल के प्रिंसिपल फादर एंटोनी, इको क्लब की इंचार्ज मोनिका कपूर व जनक पुरी के एस एच ओ श्री जय प्रकाश भेंट किया. रैली के दोरान बच्चो ने नुक्कड़ नाटक व् गीतों के जरिए पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को जनअभियान बनाए जाने की जरूरत की लोगो से अपील की. इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए मोनिका भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में वृक्ष ही एकमात्र विकल्प है, जिससे हम बिगड़े हुए पर्यावरण को सुधार सकते है। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण करना अतिआवश्यक हो गया है। संरक्षण-NGO के संयोजक संजय पुरी ने बच्चो को अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व हराभरा बनाने में अपना योगदान देने के साथ- साथ अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा या उस से अधिक पोधे लगाने के साथ व्यर्थ में पानी को बर्बाद न करने की शपथ दिलाई. रैली का समापन ए २ ब्लाक जनक पुरी के श्री राम वाटिका में हुआ जहाँ काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. जहाँ स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियो को स्मरण करते हुए श्रद्नाजली अर्पित की गई. इस दोरान बच्चो ने सीनियर सिटीजन पार्क में वृक्षारोपण करते हुए अशोका के 50 पौधे लगाये. इस मोके पर सरदार आर एस सिक्का कर्नल वी के शर्मा ओम प्रकाश, एस के शर्मा डॉ बी एम चितराल रजनी सूद, अशोक अरोरा अनिल कुमार गुप्ता डॉ के एल अरोरा रमेश पबनानी एम एम गुलाटी रवि मक्कड़, वाई के अग्रवाल, रेखा गौतम, करुणा गुप्ता, पी वी बंसल, गौरव चावला, आर के गुप्ता, के के खन्ना, एम एल सेठी, सरदार डी एस फुल, जितेंदर खुल्लर, संजय अरोरा, के के खुल्लर, सोनू तंवर, अनु टंडन, आम आदमी पार्टी के पश्चिम जिला महिला की संयोजिका रीना मेहरा, अमन उप्पल, चरण जीत सोढ़ी, रंजन मलिक, आतिश पंवार, व संजय शर्मा ने कार्यक्रम के समापन पर संरक्षण-NGO की ओर से सभी बच्चो को CERTIFICATE देकर सम्मानित किया.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.