Thursday, November 7, 2019

दिल्ली सरकार द्वारा केश कला बोर्ड के गठन की घोषणा

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
दिल्ली सरकार जन शिकायत आयोग के सदस्य श्री संजय पुरी की अगुवाई में ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास स्थान पर मिला. दिल्ली सरकार द्वारा केश कला बोर्ड के गठन की घोषणा के बाद और दिल्ली सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉक्टर संगीता चौहान ने एक स्मृति चिन्ह देकर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर के कृतज्ञता प्रकट की। डॉक्टर संगीत चौहान ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री को इतना सम्मान दिया है। उन्होंने कहा की बोर्ड के गठन से केश कला से जुड़े लोगों को सम्मान के साथ समाज में आगे बढ़ने के साथ उनके हुनर को मान्यता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पहली बार कोई सरकार महिला सुरक्षा को लेकर इतनी गंभीर और संवेदनशील नजर आ रही है। राजधानी में महिलाओं का पूरा विश्वास व साथ केजरीवाल सरकार के साथ है। प्रतिनिधि मंडल में ज्यादातर दिल्ली में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाएं थी उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि डी.टी.सी. बसो में महिलाओं के यात्रा फ्री करने के फैसलें से काम काजी महिलाओं को बहुत राहत मिली है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.