Friday, February 28, 2020

एक और बेहतरीन हालीवुड हिंदी डब फिल्म- "द इनविजिबल मैन,"

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
हालीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग की परंपरा में एक नया नाम जुडा है- "द इनविजिबल मैन," । फिल्म में रहस्य रोमांच के साथ बेहतरीन सिनेमाटोग्राफी, साऊंड और विजवल्स इफेक्टस भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी एक सरफिरे वैज्ञानिक और उसकी पत्नी के बीच घूमती है जहां वो वैज्ञानिक अपनी शर्तों पर मजबूर करके पत्नी को कठपुतली की तरह नचाना चाहता है और पढी लिखी महिला उसके चंगुल से निकल भागती है। इस व्यक्ति के पास ऐक ऐसा मुखौटा व कैमरों से लैस कपडें है जो किसी भी इंसान को अदृश्य कर सकते हैं। इसी अदृश्यता का फायदा उठाकर अपनी ही पत्नी का जीवन नर्क बनाने की कोशिश करते इंसान की ज्यादतियां इस फिल्म की कहानी का अंश है। जिसने भी उसकी पत्नी की मदद करने की कोशिश की उसको रास्ते हटाने का प्लान करते हुए आखिरी उसे अपने घर वापस आने के लिए विवश भी किया। लेकिन पत्नी की समझदारी की वजह से वो अपने ही बुने जाल में कैसे फंसता है इसी के आसपास घूमती है फिल्म "द इनविजिबल मैन," कुछ होरर और कुछ थ्रिलर फिल्में देखने केशौकीनो के लिए कुछ अच्छा टाईम पास हो सकती है ये फिल्म। फिल्म की नायिका सेसिलिया कास (एलिजाबेथ मॉस) की एक्टिंग उसके बेस्ट बनाती है तो हालीवुडनुमा स्पेशल इफेक्टस साउंडस आदि की मदद से फिल्म को काफी रोचक बनाया गया है। अपमानजनक पुरुष खुद को अनदेखा कर सकता है, लेकिन वह जो भय फैलाता है वह "द इनविजिबल मैन," लीघ व्हेननेल की इस फिल्म में स्पष्ट दृष्टि में है जो एक महिला के अक्सर चुप रहने वाले आघात को एक असहनीय रूप से मूर्त रूप से विषाक्त संबंधों से मोड़ने की हिम्मत करता है। स्टीफन द्वारा बेडरूम, अटारी, रेस्तरां और एकांत हवेली में जबरदस्त कैमरा हैंडलिंग के बेहतरीन एडिटिंग और भयानक दिखाने की कोशिश काफी कामयाब रही। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी, उसका फिल्मांकन एवरेज से उपर लेकिन बेहतरीन से कम है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.