Sunday, March 22, 2020

7 crore Traders, 60 Thousand Markets and 40 crore employees across Country joined Janta Curfew today.

CAIT urge PM to declare national lockdown to prevent Corona community transmission . CAIT ask PM to declare economic package for domestic trade In support of Prime Minister Shri Narendra Modi's call for Janata curfew, more than 7 crore traders across the country, led by the Confederation of All India Traders (CAT), closed their businesses today and nearly 40 crore of their employees stay at their homes and participated in Janta curfew. About 60 thousand commercial markets all over the Country remained completely with no business activities. Joining hands with CAIT, about 1 crore transporters, 4 crore hawkers and about 2 crore small scale industries refrained from any kind of business activities.Along with CAIT, other national organisations of retail sector including All India Motor Transport Welfare Association, National Hawkers Federation, Laghu Udyog Bharti, MSME Development Forum, All India Ladies Entrepreneurs Association, All India Motor Transport Congress, Bharatiya Kisan Manch etc also participated in Janta curfew. The one day Bandh today caused a business loss of about Rs.15 thousand crores to the domestic trade of India. The three-day Trade Bandh call of Delhi traders by CAIT connected into Janta curfew today and all major and big markets of Delhi remained completely closed and there were no business activities in Delhi.The Delhi Trade Bandh will continue tomorrow and same evening the trade leaders of Delhi will decide the future action. CAIT National President Shri BC Bhartia and Secretary General Shri Praveen Khandelwal said that the CAIT today has sent a letter to Prime Minister Shri Narendra Modi appreciated the great efforts of the Government in combating COVID-19 . In view of the unprecedented success of Janta curfew today having voluntary participation of the people is ample testimony of the fact that the citizens are well prepared for any precautionary measure, the Prime Minister should declare a national lockdown in the Country till 31st March to prevent any possibility of community transmission of Corona. In the letter sent to the Prime Minister, they said that the speed with which the corona virus cases have increased in the country is worrisome. Although the government is adopting all measures to prevent corona on its level yet it is necessary to protect the Country from community transmission and as such a national lockdown is need of the hour. Several States have already announced partial lockdown and and as such any national lockdown will get enthusiastic and voluntary support from all sections of the Country The CAIT said that Chemist shops, Dairy shops and Grocery & General Merchants operating in residential colonies should be exempted from such lockdown so that people can procure their daily requirements. Shri Bhartia and Shri Khandelwal said that the Corona virus is having a brutal bearing on economy and domestic trade particularly when financial year is ending on 31st March,2020. In view of this, the CAIT has urged the Prime Minister to take initiative to protect economy as well and all liabilities and filing of returns under Income Tax & GST should be postponed to 30th June,2020. Steps should be taken to ensure that no account of any trader in the Country is declared as NPA. Payment of all Bank Loans & EMIs should also be extended upto 30th June,2020. No interest or penalty should be charged on any such extended period. The CAIT also said that it would be better if the current financial year is extended upto 30th April,2020. A Corona cash loan may be advanced to traders through Banks at a concessional rate of interest to continue the supply chain effectively at this crucial hour. The Government may provide a subsidy to traders for awarding wages to their employees for the period of lockdown. देश भर में 60 हजार बाजार आज बंद रहे , 7 करोड़ व्यापारी और उनके 40 करोड़ कर्मचारी शामिल हुए जनता कर्फ्यू में देश को सामूहिक संक्रमण से बचाने हेतु कैट ने प्रधानमंत्री से नेशनल लॉकडाउन घोषित करने का आग्रह किया कैट ने व्यापारियों के लिए एक आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को समर्थन देते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेतृत्व में देश भर के लगभग 7 करोड़ से अधिक व्यापारियों ने आज अपना कारोबार बंद रखा और व्यापारियों सहित उनके लगभग 40 करोड़ कर्मचारी भी अपने घर पर रहकर जनता कर्फ्यू में शामिल हुए ! आज देश भर में लगभग 60 हजार व्यापारिक बाजार पूरे तौर पर बंद रहे और कोई कारोबार नहीं हुआ ! कैट के साथ जुड़ते हुए लगभग 1 करोड़ ट्रांसपोर्ट, लगभग 4 करोड़ हॉकर्स तथा लगभग 2 करोड़ लघु उद्योगों ने भी अपना कारोबार बंद रखा और जनता कर्फ्यू में शामिल हुए ! इस मुहीम में कैट के साथ आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, आल इंडिया हॉकर्स फेडरेशन, लघु उद्योग भारती, एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम, आल इंडिया लेडीज एंटररप्रेन्योर्स एसोसिएशन, आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, भारतीय किसान मंच आदि राष्ट्रीय संगठनों से सम्बंधित लोगों ने भी जनता कर्फ्यू में शामिल होकर प्रधानमंत्री के आवाहन को सफल बनाया ! राजधानी दिल्ली में कैट द्वारा आयोजित व्यापारियों के तीन दिवसीय व्यापार बंद भी आज जनता कर्फ्यू में तब्दील हो गया और दिल्ली के सभी प्रमुख छोटे बड़े बाजार पूरे तौर पर बंद रहे और कोई कारोबार नहीं हुआ ! दिल्ली में व्यापार बंद कल भी जारी रहेगा और कल शाम को दिल्ली के व्यापारी नेता आगे के बारे में निर्णय लेंगे ! आज देश भर में एक दिन का व्यापार बंद करने से लगभग 15 हजार करोड़ का व्यापार का नुक्सान हुआ ! कैट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैट ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार के प्रयासों को अभूतपूर्व बताते हुए उनसे आग्रह किया की कोरोना वायरस से देश को सामूहिक संक्रमण से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार 31 मार्च तक देश में नेशनल लॉकडाउन घोषित करे ! प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा की कल जिस तेजी से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं वो चिंताजनक है ! हालाकिं सरकार ने अपनी तरफ से कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपना रही है लेकिन फिर भी सामूहिक संक्रमण से देश को बचाना जरूरी है !अनेक राज्यों में आंशिक लॉकडाउन पहले से ही चालू है , ऐसे में सरकार द्वारा घोषित किये गए नेशनल लॉकडाउन में देश के सभी वर्ग एवं नागरिक सरकार का साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे !कैट ने यह भी कहा की दवा की दुकाने, डेरी उत्पाद बेचने वाले तथा रिहायशी कॉलोनियों के किराना एवं जनरल स्टोरों को लॉकडाउन से मुक्त रखा जा सकता है जिससे लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में कोई परेशानी न हो ! श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा है की स्वास्थ्य के साथ साथ कोरोना वायरस देश की अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव डाल रहा है और खास तौर पर ऐसे समय में जब वर्तमान वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है ! इसको देखते हुए कैट ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है की आय कर एवं जीएसटी के अंतर्गत सभी प्रकार की रिटर्न फाइलिंग और कर देयता को 30 जून तक के लिए बढ़ाया जाए वहीँ बैंकों के लोन एवं ईएमआई की वापिसी की अवधि को भी 30 जून तक बढ़ाया जाए! किसी भी व्यापारी का कोई खाता एनपीए न घोषित हो, इसके लिए बैंकों को निर्देश दिए जाएँ ! आगे बढ़ाई गई अवधि पर कोई भी ब्याज नहीं लिया जाए !

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.