Saturday, March 28, 2020

समर्पण फाउंडेशन व मलोया थाना प्रभारी द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करने वालो को खिलाया गया खाना


चंडीगढ, योगराज शर्मा।

 ड्डू माजरा कॉलोनी में कॅरोना वायरस को लेकर कारण कर्फ्यू के दौरान सुशील गोयल परिवार  व समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चौधरी व चंडीगढ़ पुलिस की डीएसपी व मलोया थाना प्रभारी सुश्री पलक गोयल के हाथों से  गरीब व असहाय लोगो को खाना खिलाया गया।
   श्री चौधरी ने बताया कि ड्डू में  माजरा  में उतर प्रदेश,बिहार व अन्य राज्यों आये हुए लेबर क्लास दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो के लिए  वाल्मीकि मंदिर में खाना बनवाकर 500 लोगो पांच वाहन लगाकर घर घर खाना पहुंचाकर सभी लोगो को खिलाया गया।
                  श्री चौधरी ने कहा कि चंडीगड़ प्रशासक श्री बदनोर, श्रीमती किरण खेर (सांसद) परसासक के सहलाकर का चंडीगड़ के बाजार व मार्किट्स,  सब्जी मंडियों को खुलवाकर लोगो को राहत देने के लिए धन्यवाद किया और इसके साथ साथ ही उन्होंने मांग की गई कि अगर संभव हो सके तो सप्ताह में एक बार कुछ  घंटों के लिए खुलवाते रहे ताकि इस मुसीबत की घड़ी में चंडीगड़ के हर नागरिकों अपनी जरूरते पूरी कर सके।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.