Monday, March 23, 2020

वीना विरमानी ने आज सैनिटेशन, हॉर्टीकलचर एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के लिए फेस-मास्क वितरित किए।

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
उत्तर दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की पूर्व- अध्यक्षा श्रीमति वीना विरमानी ने आज सैनिटेशन, हॉर्टीकलचर एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के लिए फेस-मास्क वितरित किए। श्रीमति विरमानी ने यह जनता से निवेदन किया की वह सफाई कर्मचारियों एवं गृह श्रमिकों को अधिक से अधिक समर्थन दिया जाना चाहिए। क्षेत्र के निवासी स्वयं सतर्क रहें और सफाई कर्मचारियों और घर में काम करने वाले लोगों का भी खयाल रखें । उन्होंने कहा कि वह खुद अपने परिवार के साथ अपने घर का काम करेंगी और सभी से अनुरोध करेंगी की सफाई व्यवस्था पुष्ट करने हेतु सारा बोझ इन सफाई कर्मचारियों और घरों में काम करने वाली महिलाओं पर ना डाला जाए । श्रीमती विरमानी ने कहा कि इस समय यह आवश्यक है कि महामारी के इस स्टेज ३ पर एक सख्त संगरोध मनाया जाए । हम दिल्ली में और भारत में एक बड़ी आबादी है, इसलिए हम पश्चिमी देशों की तुलना में अधिक सावधानी बनाई रखनी होगी । कल5 बजे के लोगो के उत्साह से पता चलता है की हमारा देश एकजुट खड़ा है और हम साथ मिलकर इस महामारी लड़ सकेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.