Tuesday, March 24, 2020

*सरकार व प्रशासन किसानों की समस्याओं पर भी ध्यान दे*

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।

आजकल रबी की फसल पक चुकी है तथा कटने को तैयार है। यदि सरसों, जौ , इसबगोल आदि फसलों  की  समय पर कटाई नहीं हुई तो किसानों की साल भर की कमाई पूरी तरह खत्म हो सकती है । मौसम कभी भी खराब हो सकता है । यदि पकी हुई फसल पर वर्षा हो गई या ओले गिर गए तो फसल पूरी तरह तबाह हो जाएगी । मौसम के साफ रहने पर भी पकी हुई फसल नहीं कटने पर  गर्मी से  पूर्णतया खराब हो जाएगी तथा कुछ दिनों बाद कटने लायक रहेगी भी नहीं। अब किसानों के लिए यह अत्यंत जरूरी है कि जितना  जल्दी हो सके फसल की कटाई करें। बिना कृषि मजदूरों के फसल कटाई संभव नहीं है ।इधर लॉक डाउन रखना भी सब की जिम्मेवारी है। अब किसान करे तो क्या करें ??????? किसके आगे गुहार लगाये ?????  यदि घर में बंद रहे तो फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी और यदि खेतों में काम करें एवं मजदूर ले जाएं तो ज्यादा आदमी इकट्ठे हो जाते हैं ऐसी स्थिति में न केवल सरकार की एडवाइजरी बल्कि स्व अनुशासन के अनुसार लॉक डाऊन  नहीं रखा जा सकता ।ऐसी परिस्थिति में सरकार व प्रशासन को कोई उपाय सोचना चाहिए ।कृषि मजदूरों व किसानों की स्क्रीनिंग व जांच कर खेतों में काम करने की अनुमति देने पर विचार किया जा सकता है यदि ऐसा नहीं होता है तो रबी की फसल पूर्णतया खत्म हो सकती है जो न केवल किसान बल्कि देश के लिए भी बहुत बड़ा नुकसान होगा। अतः सरकार इस विषय पर भी गंभीरता से विचार करें तथा इस महामारी के कारण बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके किसानों की सहायता करे।यदि किसानों व कृषि मजदूरों की स्क्रीनिंग व जांच कर खेतों में काम करने की अनुमति नहीं दी तो किसानों को बहुत जबरदस्त नुकसान होगा। उस नुकसान की भरपाई भी सरकार को करनी चाहिए । अत: सरकार व उच्चाधिकारियों से निवेदन है कि वे इस बड़ी व ज्वलंत  समस्या पर अपना ध्यान केंद्रित कर किसानों को बचाने के उपायों पर विचार करें तथा जो भी संभव हो किसानों, कृषि व वर्तमान पक्की हुई फसल को बचाने के हर संभव प्रयास करें।
सादर,

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.