Tuesday, March 24, 2020

दूध की मलाई से बढाएं चेहरे का ग्लो

योगराज शर्मा, आज की दिल्ली।

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते अधिकतर हमने ऐसा देखा है कि महिलाएं ऑफिस से घर और घर से ऑफिस की थकान में अपनी परवाह करना छोड़ देती हैं या फिर उन्हें आलस आ जाता है। उनमें से कुछ ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ पार्लर के भरोसे रहती हैं। इसके लिए आप मोटी रकम तो खर्च करती ही हैं लेकिन उसके बाद भी वो रिजल्ट हाथ नहीं लग पाता जैसा आपने सोचा था। यही नहीं रोज-रोज पार्लर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को भी बेहद नुकसान पहुंचते हैं। यदि आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहतीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको बातएंगे बैठे-बिठाएं आप अपनी स्किन को गोरी और चमकदार कैसे बना सकती हैं। जी हां, बहुत सी महिलाएं फैटी और क्रीमी फूड से दूर रहती हैं, यहां तक कि दूध की मलाई भी यूजलेस समझकर फेंक देती हैं। अगर आप भी अभी तक ऐसा कुछ कर रही है तो इस आदत को आज ही बदल डालें। जिस दूध की मलाई को बिना सोचे-समझे नाली में बहा रही है वो मलाई ही आपकी सुंदरता का खजाना है।

घर की किचन को खूबसूरती का खजाना कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। अक्सर बड़े बुजर्गों से आपने दूध पीने के फायदे तो खूब सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ दूध आपको बेहतर स्किन भी दे सकता हैं। दूध में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसी कड़ी में दूध की मलाई आपकी त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है। दूध की मलाई में त्वचा को पोषण देने वाली ऐसी बहुत सी खूबियां होती हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाती हैं और जिसका असर चेहरे पर साफ नजर आता है। दूध की मलाई स्किन को जवां बनाए रखने में भी बहुत असरदार है। इससे बने फेस पैक हर स्किन टाइप की महिलाओं को सूट करते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.