Friday, March 13, 2020

अपनी मेहनत के बदौलत कई जगह से सम्मानित हो चुके हैं। डॉ मनीष l कई रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
बताते चलें कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा कोठी निवासी राजेश प्रसाद कुशवाहा के पुत्र मनीष कई जगह अपनी कामयाबी का अवार्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं l अभी फिलहाल उन्हें इंडिया ह्यूमन राइट से भी प्रमाण पत्र मिला है l साथ ही उन्होंने 21 साल की उम्र मे छात्र मेडिकल एवं (युवा समाजसेवी) के रुप मे काम भी करते है मनीष नवम क्लास से समाजसेवा मे लग गये थे पढ़ाई के साथ साथ समाजसेवा भी करते रहे और आज यह मुक़ाम हासिल किये मनीष सदस्य के रुप मे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत, सदस्य के रुप मे पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ (दिल्ली), सदस्य के रुप मे राष्ट्रीय मानव कल्याण परिषद से पुरस्कृत सम्मानित राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार (प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली), रिकॉर्ड मे नाम राष्ट्रीय गौरव पुस्तक (हॉटल ताज गुरुग्राम), जीवान जोती पुरस्कार दिल्ली (दिल्ली कंसिटयूशनल क्लब आँफ इंडिया), उत्कृष्टता पुरस्कारों के लिए राष्ट्रीय सलामी (जयपुर राजस्थान ), एमिटी यूनिवर्सिटी सेमिनार एंडोक्रिनोलॉजी सर्टिफिकेट (नवेडा), एचडीएफसी बैंक टीचर इनोवेशन अवार्ड्स शून्य पे विचार व्यक्त के लिये, राष्ट्रीय एकीकृत संगोष्ठी (जयपुर), भारत रचनात्मक पुरस्कार (गुजरात) ... अन्य पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुका है। केंद्रीय मंत्री प्रताप चन्द सारगी कैलाश चौधरी संसद लोकसभा के सदस्य महादेव जगन्नाथ जानकर केबिनेट मंत्री महाराष्ट्र के सी पटेल लोकसभा का सदस्य स्टारेक्स यूनिवर्सिटी गुड़गांव के कुलपति डॉ अशोक दिवाकर मेजर, जनरल डी. आई.जी, गवर्नर रमेश बैस तिरुपुरा एवम राष्ट्रीय स्तर पर गणमान्य लोगों से अवार्ड ले चुके है l

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.