Thursday, April 9, 2020

कोरोना वायरस: देश में कुल केस 5,500 के पार पहुंचे, पीएम मोदी बोले- सोशल इमर्जेंसी जैसे हालात

आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन 

Coronavirus Outbreak Live Updates: कोरोना वायरस ...

नई दिल्ली
लॉकडाउन को एक बार में खत्म करने की उम्मीदों को झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी है और कोविड-19 महामारी के कारण गंभीर आर्थिक चुनौतियां भी हैं। उन्होंने कहा कि एक ही झटके में एक साथ लॉकडाउन खत्म नहीं किया जा सकता। दूसरी तरफ देश में संक्रमण के मामलों की तादाद तेजी से बढ़ी है और अब यह 5,500 के आंकड़े को पार कर चुका है।
देश में कुल केस 5,500 के पार, कम से कम 172 की मौत
देशभर में 5,500 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इसके कारण कम से कम 172 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,274 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी। वैसे अलग-अलग राज्यों ने जो आंकड़े दिए हैं, इस हिसाब से देश में अब कुल केस 5,521 से ज्यादा पहुंच चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.