Saturday, April 25, 2020

कुमार राजेश की आने वाली है शॉर्ट फिल्म "कोरोना योद्धा"

AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA |
"करोना योद्धा" में दिखाया गया डॉक्टर पुलिस वाले सफाई वाले रिपोर्टर कैसे काम कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि हमारा फर्ज क्या है फिल्म में बताया गया है कि महा संकट के इस घड़ी में हम सभी को करोना योद्धा को सम्मान की नजरों से देखना चाहिए इनके हिसाब से समाज को मैसेज पहुंचाने वाले चाहे वह जो भी हो फिल्म के जरिए अपने-अपने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया मैसेज जो भी दे रहे हैं वह भी एक करो ना योद्धा की तरह इस फिल्म मैं देशभक्ति की भावना दिखाई गई राजेश जी का कहना है की अभी भगवान के मंदिरों के पट बंद है भगवान स्वयं मंदिर छोड़कर सड़कों पर आ गए हैं कोरोना योद्धा के रूप में हमारे सेवा के लिए हमारे बचाव के लिए इसलिए आप सभी से निवेदन भी है किस फिल्म को जरूर देखें और इसमें दिए गए मैसेज को फॉलो करने की कोशिश करें राजेश जी इस फिल्म के सभी आर्टिस्ट को तहे दिल से धन्यवाद करते हैं उसमें विशेष रुप से शुभा सक्सेना, हिमानी शिवपुरी, सुनील पाल, जावेद सोनिका गिल उन्होंन अपने मैसेज के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए अपील की है। फिल्म में आज की दिल्ली मैग्जीन और इंडियन न्यूज ओनलाइन के संपादक योगराज शर्मा ने भी पत्रकार की भूमिका निभाई है। योगराज शर्मा पिछले 25 साल से दिल्ली से मीडिया मे सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार है।इसमें जिन कलाकारों ने काम किए हैं उनका नाम है अशोक कालरा, आशिका गुप्ता, प्रेरणा भट्ट, राज कुमार कनौजिया, अक्षय वर्मा, कुमार राजेश, ब्रादी शर्मा, मेधांश कनौजिया, आदिरिजा वर्मा, पवन शर्मा और मोहित विज ने। इस फिल्म का स्टोरी आइडिया कुमार डायरेक्शन राजेश जी का है इसको एडिट किया है साहिल कुमार ने

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.