Tuesday, April 21, 2020

UNHCR ने कहा...महामारी के दौरान बढ़ सकते हैं देह व्यापार या बाल विवाह के मामले

आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन

UNHCR ने कहा...महामारी के दौरान बढ़ सकते ...

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था ‘यूएनएचसीआर’ ने सोमवार को बताया कि विस्थापित महिलाओं और लड़कियों के साथ हिंसा का खतरा सबसे अधिक है। इन हालातों में जिंदा रहने के लिए देह व्यापार या बाल विवाह पर मजबूर हो सकती हैं।
यूएनएचसीआर के सहायक उच्चायुक्त गिलियन ट्रिग्स ने कहा, 'शोषण करने वालों को कोई मौका नहीं दिया जाना चाहिए। यूएनएचसीआर आपात नकद बांट रही है। ट्रिग्स ने कहा कि सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि विस्थापित महिलाओं के खतरों को कार्ययोजना में शामिल हो। 

किसानों की मदद को संरा का विशेष कोष
संयुक्त राष्ट्र ने किसानों और ग्रामीणों की मदद के लिए विशेष कोष बनाया है। यूएन के वैश्विक कृषि विकास कोष ने इस कोष की शुरुआत करते हुए दान की अपील की है। आईएफएडी ने इसमें चार करोड़ डॉलर की राशि दी है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.