Thursday, April 23, 2020

*अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया*


बूंदी 22 अप्रेल। आज अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर जैन सोशल ग्रुप बूंदी के द्वारा पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ के नारे के साथ सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में इन मुख बधिर पक्षियों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए आवश्यकता वाले स्थान पर परिंडे बांधे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष सारणी बड़जात्या ने पृथ्वी दिवस पर निशुल्क 30 परिंडे भेंट किये है। जैन सोशल ग्रुप के प्रवक्ता सुरेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर बच्चों के द्वारा पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गयी। सभी बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण अपने अपने घर पर ही पेंटिंग बनाने पर पारितोषिक दिया गया।ग्रुप के सदस्यों के द्वारा पक्षियों के लिए दाना डाला , जीव सेवा उद्यान में पौधे लगाकर , पेड़ो पर परिंडे बांधे गए।परिंदो में पानी भरने की प्रतिज्ञा ली। ग्रुप के सोनू गंगवाल गोरव जैन ने कृषि मंडी में बच्चों को पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ का मैसेज की घर पर ही पेंटिंग बनवा कर पूरे देश को संदेश भेजा गया। योगेश गंगवाल शरद बाकलीवाल ललित महेश गंगवाल ने इंद्र मार्केट, कोटा रोड़ में परिंडे बांधे। योगेन्द्र एकता कासलीवाल,सुनील,एकता पापड़ीवाल ने गार्डन में पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली।कृषि उपज मंडी में गंगवाल परिवार के द्वारा कबूतरों को दाना डालकर परिंडे बान्धे। भवना गंगवाल, बीनू लुहाड़िया,नितिन लावण्या सहित ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्र में परिंडे बांधे। अंत ग्रुप के अध्यक्ष अरुण अंजना नोसन्द ने परिंदा बांधकर सभी आभार व्यक्त किया। *प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष सारणी बड़जात्या शरद नीलम बाकलीवाल* अध्यक्ष अरुण अंजना नोसन्दा सेकेट्री योगेन्द्र एकता कासलीवाल

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.