Thursday, April 9, 2020

HCQ: पीएम नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा 'थैंक्यू', बोले- भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा

आज की दिल्ली।/ इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंंप (फाइल फोटो)

वाशिंगटन
कोरोना महामारी के भयानक संकट के दौर से गुजर रहे अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को भारत सरकार की मंजूरी मिल गई है। इससे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी खुश हैं। बुधवार को ट्वीट कर ट्रंंप ने भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय लोगों का धन्यवाद करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि भारत की इस मदद को भुलाया नहीं जाएगा।

ट्रंप ने इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मांगी थी। उन्होंने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात न करने पर भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की बात कही थी। भारत सरकार द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बाद ट्रंप के सुर अचानक बदल गए और उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी को महान नेता बताया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.