Friday, April 24, 2020

Xiaomi साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है दुनिया का पहला 150MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

 आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन



चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Samsung के साथ मिलकर दुनिया का पहला 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब दोनों ही कंपनियां हाई मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। Samsung ने पिछले दिनों ही घोषणा की है कि वो 600MP कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। ये कैमरा सेंसर इंसानी आंखों से भी ज्यादा शक्तिशाली होगा। वहीं, Xiaomi अपने 150MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है। इससे पहले भी खबर सामने आई थी कि Xiaomi साल के अंत तक 192MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है।
Xiaomi के टिप्सटर Ice Universe ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है। हालांकि, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि Xiaomi अपने किस स्मार्टफोन मॉडल के साथ इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि Xiaomi अपने Mi Mix सीरीज या फिर Mi CC सीरीज के स्मार्टफोन में इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung का हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरा सेंसर रिसर्च और डेवलेपमेंट फेज में है। कंपनी ने अपने Galaxy S20 Ultra सीरीज में 108MP ISOCELL Bright HM1 सेंसर का इस्तेमाल किया है। यह कैमरा सेंसर नोनासेल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। वहीं, अन्य चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां OPPO और Vivo भी अपने 150MP कैमरा स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। ये दोनों कंपनियां अपने इस कैमरा सेंसर को अगले साल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung ने 250MP कैमरा सेंसर को डेवलप कर लिया है। पिछले दिनों ही कंपनी ने घोषणा किया है कि Samsung अपने 600MP कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। कंपनी ने अपने प्रेस नोट में बताया था कि ये कैमरा सेंसर इंसानी आंखों से भी बेहतर रिजोल्यूशन के साथ आ सकता है। साथ ही कंपनी अपने इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल फ्यूचिरिस्टिक IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले डिवाइसेज के लिए पेश कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.