Sunday, May 10, 2020

मीडिया की दुनिया में नयापन और आधुनिकता का तड़का होगा THE 24X7 NEWS

नई दिल्ली । मोबाइल फर्स्ट न्यूज प्लेटफार्म। जी हां ये शब्द मीडिया कीदुनिया में आपको कुछ नया महसूस जरुर होगा, लेकिन ये आज के जमाने की मीडिया की सही पहचान है। मोबाइल पर ही मनोरंजन का जमाना है और मोबाइल पर ही सब जानकारी चाहिए. आज की एंड्रोयेड मोबाइल्स की दुनिया आधुनिक है। तो उसे न्यूज का अंदाज भी आधुनिक ही चाहिए। इसी जरुरत को पूरा करने के लिए लांच हुआ है ये नया मोबाइल फर्सट मीडिया प्लेटफार्म The24x7News मोबाइल फर्स्ट न्यूज़ प्लेटफार्म सबसे विशेष और आधुनिक होगा। जिसमें आपको हर पांच से दस मिनट मे खबरों का अपडेट और देश, दुनिया और आपके आसपास औरआपकी पसंद की खबरें आपके मोबाइल पर ही मिल जाएंगी। आज एंड्रोयड फोन से लैस जनता को जोड़ने के लिए इसमें एक सिटिजन रिपोर्टर सिस्टम होगा जिसमें आप खुद एक नंबर पर वटसअप करके अपनी खबर, फोटो, वीडियो भेज सकेंगे। कोई मेल का झंझट नहीं कोई इंतजार नहीं। सीधा संपादक से कनेक्ट होगी जनता। लिंक होगा- www.the24x7news.com The24x7News मोबाइल फर्स्ट न्यूज़ प्लेटफार्म के संपादक योगराज शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क न केवल मीडिया जगत मे एक क्रांति लाएगी, साथ ही पत्रकारिता कोर्स आज के युवाओ के कम से कम फीस मे उपलब्ध कराने के लिए ओनलाइन स्लेबस व कोर्स लांच कर रही है। गरीब से गरीब परिवार का युवा भी महज तीन से पांच हजार रुपये फीस में कोर्स कर सकेगा। और पूरा कोर्स प्रेक्टिकल बेस होगा व पहले दिन से छात्र को छपने का मौका मिलेगा। श्री शर्मा ने बताया कि जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क कुल 10 मीडिया प्लेटफार्मस के साथ देश के सामने प्रस्तुत हुआ है। जिनके नाम है- प्राईम न्यूज, आज की दिल्ली, इंडियन न्यूज ओनलाइन, बिजनेस मैगनेट व इंडिया इंक बिजनेस मैग्जीन्स, एस्ट्रो धर्म, डीएनए न्यूज, टाईम्स न्यूज लाइव। सभी मीडिया वेंचर्स को हमने The24x7News मोबाइल फर्स्ट न्यूज़ प्लेटफार्म से जोडा है। यहां आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार योगराज शर्मा पिछले 25 साल से दिल्ली में मीडया के विभिन्न संस्थानों में कार्य कर चुके हैं। उनके कार्य किए संस्थानों में- सहारा समय एनसीआर, इंडिया न्यूज चैनल, इंडिया न्यूज हरियाणा, ए2जेड न्यूज चैनल, एसटीवी हरियाणा न्यूज, एमएच1 न्यूज चैनलो के अलावा दैनिक हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी, हरिभूमि, सांध्य वीर अर्जुन आदि समाचार पत्र शामिल है। पहले प्रिंट मीडिया फिर इलेक्ट्रोनिक मीडिया के बाद अब डिजिटल मीडिया के बढते क्रेज के साथ आधुनिकता के रंग में रंगे इस पत्रकार ने आज की पीढी को न्यूज दिखाने पढाने का नया व रोचक अंदाज पेश किया है। उन्होने कहा कि एक बार उपर दिए लिंक को क्लिक करने के बाद लोगो को दिन में इसे दस से पचास बार खोलने की आदत हो जाएगी क्योकि हर बार नई खबर होगी जिसे वो अपने दोस्तो को मुफ्त में शेयर भी कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.