Wednesday, May 27, 2020

अर्फोडेबल प्राइस वाला Redmi Earbuds S आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन :

10 Best Bluetooth In Ear Headphones [ 2020 ] - MusicCritic

मार्केट में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और यूजर्स को डिमांड को देखते हुए फोन निर्माता कंपनियां अब स्मार्टफोन्स के साथ ही ईयरबड्स पर भी फोकस कर रही हैं। वहीं Realme, OPPO और OnePlus के बाद अब Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 'Redmi Earbuds S' को लॉन्च किया है। जो कि पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए Redmi AirBuds S का ही रिब्रांडेड वर्जन है। Redmi Earbuds S को कंपनी ने भारतीय मार्केट में अर्फोडेबल प्राइस के साथ लॉन्च किया है जो कि आज यानि 27 मई को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा।


Redmi Earbuds S की कीमत और उपलब्धता
Redmi Earbuds S को भारत में 1,799 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज दोपहर 12 बजे इसकी सेल शुरू होगी। यूजर्स इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in के साथ-साथ कंपनी के ई-स्टोर से भी खरीद सकेंगे। 
Redmi Earbuds S के फीचर्स
Redmi Earbuds S के फीचर्स पर नजर डालें तो यह IPX4 रेटेड है जो कि वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है। इस डिवाइस में SBC codec का उपयोग किया गया है। इसमें low-latency गेमिंग मोड फीच सपोर्ट मौजूद है। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें उपयोग की बैटरी सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप प्रदान कर सकती है। डिवाइस का डिजाइन काफी स्लिक है और यह वॉयस असिस्टेंस फीचर सपोर्ट के साथ आता है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.