Thursday, May 21, 2020

कोरोना वायरस संक्रमणमुक्ति के लिए विहिप का सैनेटाइजेशन अभियान जारी

श्री हनुमान मंदिर, कनाट प्लेस, श्री विनायक मंदिर, श्री शिव मंदिरों, बाल्मीकि मंदिर, लेडीहडिंग हॉस्पिटल, बाल्मीकि मंदिर, मंदिर मार्ग,108 फुट हनुमान मंदिर करोल बाग समेत कई अन्य मंदिरों को किया संक्रमणमुक्त -बांटे सेनेटाइजर, मास्क, किया कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक नई दिल्ली 21 मई 2020: वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार कम करने और उसके उन्मूलन महाअभियान के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली की ओर वृहस्पतिवार यहां कनॉट प्लेस स्थित पांडवकालीन प्राचीन श्री संकटमोचक हनुमान मंदिर, श्री विनायक मंदिर, श्री शिव मंदिर एवं इसके आसपास जुड़े पुजारियों के आवासीय फ्लैट्स, गोल मार्किट, बाल्मीकि मंदिर, मंदिर मार्ग,108 फुट हनुमान मंदिर करोल बाग वाल्मीकि मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों को विधि पूर्वक सेनेटाइज (संक्रमणमुक्त) किया। विहिप इंद्रप्रस्थ क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक खांडेकर जी, इंद्रप्रस्थ विहिप के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना जी, प्रांत कार्याध्यक्ष वागीश ईसर जी एवं विकास सिंह बाॅबी जी की अगुवाई में सेनेटाइजेशन प्रारंभ करने के दौरान हनुमान भक्तों को मास्क, सेनेटाइजर वितरित किए। इंद्रप्रस्थ विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक खांडेकर ने इस मौके पर बताया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों के घरों, गलियों और मंदिरों में विहिप द्वारा यह कोरोना मुक्ति अभियान शुरु किया गया है दिल्ली में अनेक इलाकों में विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सेनेटाइजेशन अभियान का शुभारंभ किया। विहिप अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने बताया कि दिल्ली के अतिसंवेदनशील इलाकों सहित अधिक से अधिक इलाकों में सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जायेगा। विश्व की सबसे बड़ी आपदा से जारी लड़ाई में विश्व हिन्दू परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस सेवा कार्य के तहत विहिप के कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे संगठन के इस खास पहल से दिल्ली में कोरोना से लड़ाई कारगर और प्रभावी ढ़ंग से लड़ने में सहायता मिली है। इस विश्वव्यापी महामारी में विश्व हिन्दू परिषद ने अपनी भूमिका निभाते हुए महीनों से लाखों गरीब जनता को निःशुल्क भोजन, अन्न के साथ जीवन रक्षक सामग्रियों का वितरण करती आ रही है। विहिप इस कठिन समय में करोना जैसे महामारी से आगे भी इस निर्णायक लड़ाई के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी। विहिप के प्रांच प्रचार प्रसार प्रमुख महेंद्र रावत, विभाग मंत्री पुरुषोत्तम, मंदिर के महंत पं. सुरेश शर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारी इस महाभियान का हिस्सा बने। विहिप ने कहा कि हम दिल्ली के विभिन्न मंदिरों, धार्मिक स्थलों को रोगमुक्त करने के लिए सेनेटाइजेशन महाभियान चला रहे हैं। यह अभियान जब तक दिल्ली कोरोना मुक्त नहीं हो जाएगी तब निरंतर जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.