Tuesday, May 19, 2020

होठों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये कमाल के टिप्स

आज की दिल्ली / इंडियन  न्यूज़ ऑनलाइन :

Different lip color
आखों की खूबसूरती के बाद सौंदर्य के मामले में सबसे ज्यादा कसीदे नाजुक होंठों पर ही पढ़े गए हैं. होंठ की बनावट आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.
हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक भरे और मोटे होंठ आपको यंग लुक देते हैं. वहीं पतले होंठ हर किसी के चेहरे की बनावट पर अच्छे लगे जरूरी नहीं. इसलिए अगर आप चाहे तो मेकअप की मदद से अपने होंठों के आकार को बदल कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं.
1. होंठों को भरा हुआ दिखाने के लिए आप लिपस्टिक और लिप ग्लॉसेज की मदद ले सकती हैं. क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होंठों को एक्स्ट्रा लेयर देती है.
2. लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा फिर से लगाएं.
3. लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन जरूरी है ताकि होंठ चिकने और मुलायम रहें. बाजार में एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब आसानी से मिल जाता है.
4. लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा कॉस्मेटिक पाउडर होंठ पर लगाएं और फिर लिपकलर लगाएं. इसके बाद टिश्यू पेपर से होंठों को थपथपाएं और दोबारा लिपस्टिक का एक कोट लगाएं.
5. त्वचा व्हीटिश है तो मीडियम टोंस के लिपकलर जैसे पिंक, बेज, पेल पीच और ऑरेंज शेड्स को चुनें.
6. बाल व त्वचा का रंग डार्क है तो डीप टोंस जैसे मैरून, फूशिया, डार्क चॉकलेट, प्लम, वाइन व रूबी कलर चुनें.
7. ऑलिव टोंड वाली त्वचा के लिए वॉयलेट और पेल लैवेंडर कलर अच्छे रहते हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.