Sunday, May 10, 2020

ह्यूंदैई ने चेन्नई प्लांट में कामकाज शुरू किया, पहले दिन 200 कारें बनीं



आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन :

No new plant in India till 2020: Hyundai - The Hindu BusinessLine
कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदैई ने चेन्नई के श्रीपेरम्बदूर में स्थित देश में अपने एकमात्र प्लांट में कामकाज फिर से शुरू कर दिया है. कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण इस प्लांट का संचालन 23 मार्च, 2020 से बंद पड़ा था. कंपनी प्रोडक्शन शुरू होने के पहले दिन कुल 200 कारें बनाने में सक्षम रही है. ह्यूंदैई मोटर इंडिया का कहना है कि वह सभी राज्य और केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए काम कर रही है. शिफ्ट संचालन में उत्पादन शुरू करने के साथ, कार निर्माता इस महीने लगभग 12,000 से 13,000 कारों का निर्माण करने की कोशिश कर रही है
कंपनी इस महीने लगभग 12,000 से 13,000 कारों का निर्माण करने की कोशिश कर रही है. 
इस हफ्ते की शुरुआत में ह्यूंदैई ने भारत में 255 शोरूम और वर्कशॉप फिर से शुरू किए. पहले दो दिनों में 4,000 ग्राहकों ने पूछताछ की है और कंपनी को 500 कारों की बुकिंग मिली हैं. कंपनी ने इस दौरान 170 कारों को बेचने में कामयाबी भी हासिल की है. आज के समय में रोजगार की अनिश्चितता को देखते हुए, खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कंपनी 3 कार लोन EMI की माफी की एक स्कीम भी ले कर आई है. हालांकि यह क्रेटा, एलांट्रा, टूसाँ और कोना जैसी कारों पर मान्य नहीं है
ह्यूंदैई ने ग्राहकों और डीलरशिप कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी बिक्री और सर्विस सेंटर के लिए विशेष सुरक्षा नियम भी जारी किए हैं. कंपनी सभी डीलरशिप पर 6.8 लाख मास्क (3-प्लाई, एन -90 और एन -95) के साथ-साथ ग्राहकों, बिक्री, सेवा और बैकएंड स्टाफ के लिए 20,000 आधा लीटर और 1.5 लाख 100 मिलीलीटर की सेनिटाइज़र भी भेज रही है.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.