Sunday, May 10, 2020

खुद को KKR का कर्जदार मानता है दुनिया का नंबर वन गेंदबाज, इस तरह करेगा भुगतान

आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ ऑनलाइन 


Pat Cummins Levels Australia's Best-Ever Test Rating For A Bowler


नई दिल्ली. पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. कमिंस (Pat Cummins) को वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. कमिंस इससे पहले भी साल 2014 में केकेआर (KKR) का हिस्सा रहे थे जिन्होंने उस साल खिताब अपने नाम किया था. हालांकि सबसे महंगा खिलाड़ी रहने के बावजूद वह इस साल आईपीएल (IPL) खेल नहीं पाए जो कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण स्थगित हो चुका है. हालांकि कमिंस (Pat Cummins) ने केकेआर को शानदार ऑक्शन राशि के लिए धन्यवाद कहा था.

पैट कमिंस टीम स्टाफ को कराएंगे डिनरपैट कमिंस (Pat Cummins) ने शुक्रवार को 27 साल के हो गए इस मौके पर उन्होंने  केकेआर (KKR) की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सभी को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं बैज (ब्रैंडम मैक्कलम) और बाकी के स्टाफ का कर्जदार हूं जिन्होंने मुझे चुना और इसके लिए मुझे उन्हें डिनर पर तो ले जाना ही होगा. खासकर बैज जो कि शानदार क्रिकेटर और कप्तान रहे और मैं उनके खिलाफ काफी खेला भी हूं.'

कमिंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि बड़े कॉन्ट्रैक्ट के साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी आती है.उहोंने कहा, ‘जब आप मैदान पर होते हैं तो यह सब दिमाग में नहीं रहता आप बस जीत हासिल करना चाहते हैं. मैं इस साल की नई टीम के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं.’



लार के प्रयोग पर बैन गेंदबाजों के लिए होगा गलतकोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद से खिलाड़ियों के गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर काफी बातें की जा रही हैं कहा जा रहा है कि शायद गेंद को चमकाने के लिए अब लार का उपयोग नहीं होगा. हालांकि टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज को लगता है कि ऐसा होता है तो कोई और विकल्प होना ही चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस खेल में काफी कुछ बदलेगा लेकिन कोई विकल्प भी होना चाहिए. लार की जगह कोई भी और चीज हो जिससे गेंद को चमकाया जा सकती हैं पर कुछ होना चाहिए. लोग टेस्ट क्रिकेट को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें काफी कलात्मक चीजें होती है. गेंद स्विंग होती है स्पिन होती है. अगर आप गेंद की चमक हटा देंगे तो स्विंग औऱ रिवर्स स्विंग जैसी चीजें खत्म हो जाएंगी जिससे बल्लेबाजों को और रन बनाने का मौका मिलेगा. '

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.