Sunday, May 10, 2020

पोको के नए फोन का नाम होगा F2 Pro, 12 मई को है लॉन्च

आज की दिल्ली / इंडियन न्यूज़ न्यूज़ 

Poco confirms the name of its next smartphone - Times of India



नई दिल्ली Poco ने 12 मई को लॉन्च होने वाले अपने नए स्मार्टफोन का नाम कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने आज अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में Poco F2 Pro स्मार्टफोन का जिक्र है, जो अगले हफ्ते मंगलवार को लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को 'पावरफुली कूल' कह कर प्रमोट कर रही है।
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इस फोन को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम साढ़े 5 बजे से होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।
पोको F2 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन्सपोको F सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह पोको F2 प्रो भी पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 6जीबी/8जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128जीबी और 256जीबी रैम वेरियंट में पेश कर सकती है। फोन 5G सपॉर्ट और 6.67 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

कीमत की बात करें तो फोन के 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 649 यूरो (करीब 53,000 रुपये) और 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 749 यूरो (करीब 62,000 रुपये) हो सकती है।

शाओमी से अलग होने के बाद पोको का यह दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Poco X2 लॉन्च कर चुकी है। 16,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पोको X2 में 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर लगा है। पोको F2 प्रो को कंपनी भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.