Wednesday, August 12, 2020

कोरोना काल के "महानायक'' जितेंद्र सिंह शंटी ने श्मशान घाट पर मनाया जन्मदिन।

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। शहीद भगत सिंह सेवादल के मुख्य संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी अब तक कोरोना से मरने वाले 290 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।  कुछ ऐसे परिवार भी थे जो अंतिम समय में शव को छोड़ कर चले गए। उन्होंने ऐसे शवों का अंतिम संस्कार भी जितेंद्र सिंह शंटी ने किया है। इस सेवा को करते-करते जितेंद्र सिंह शंटी और उनका पूरी परिवार और कोरोना पॉजिटिव हो गया। लेकिन लोगों की दुआओं से उन्होंने कोरोना से जंग जीती और फिर से लोगों की सेवा में जुट गए! उनकी इसी निस्वार्थ भाव को देखते हुए ऑल इंडिया हूमन राइट्स की तरफ से पूर्वी दिल्ली की अध्यक्ष "पारुल चौधरी" और उनकी साथी "उत्तरी पश्चिम दिल्ली की अध्यक्ष 

" सान्या सिकरी " ने" जितेंद्र सिंह शंटी"  को जन्मदिन की बधाई उनके शहीद भगत सिंह सेवा दल कार्यालय में जाकर दी और साथ ही साथ उनको सम्मानित भी किया गया

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.