Tuesday, August 18, 2020

गुरबाणी बेचने के मामले की सिरसा को पत्र लिखकर सफाई माँगेगे : जीके


नई दिल्ली(17 अगस्त 2020) गुरुद्वारा बंगला साहिब के नाम पर यूटयूब पर गुरबाणी का प्रसारण कर रहें पेज पर विवाद हो गया है। 'जागो' पार्टी ने उक्त पेज को कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का आधिकारिक यूटयूब पेज बताया है। साथ ही दावा किया है कि उक्त पेज का 'गूगल एडसेंस' खाता बना हुआ है तथा हर साल औसतन 49200/ अमेरिकी डाॅलर पेज के मालिक के पास जा रहें है। 'जागो' पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सिरसा को इस मामले में 37 लाख रुपए सालाना के लाभार्थी के बारे चुप्पी तोड़ने की सलाह मीडिया के सामने उक्त खुलासा करते हुए दी। जीके ने कहा कि जिस पेज पर गुरुद्वारा बंगला साहिब से लगातार गुरबाणी का प्रसारण हो रहा है, उस पेज के अबाउट सेक्शन में साफ लिखा है कि यह पेज सिरसा का आधिकारिक पेज है और म्यूजिक सेक्सन में पंजीकृत है। इसलिए आटे के बाद अब गुरबाणी बेचने के मामले में सिरसा की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। 

जीके ने साफ कहा कि पहले हम सिरसा को एक पत्र लिखकर इसके बारे सफाई माँगेगें, यदि सफाई तर्कसंगत नहीं हुई तो फिर अगली कानूनी कार्रवाई के बारे विचार करेंगे। जीके ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि सिरसा ने अपने पेज को गुरुद्वारा बंगला साहिब के लाइव के लिए क्यों चुना, जबकि कमेटी के 2 पेज यूटयूब पर पहले से मौजूद थे। जिसमें एक 2017 में बना है और एक 2019 में, दोनों में क्रमवार 1600 तथा 268 अमेरिकी डाॅलर अभी तक आए है। आखिर सिरसा को कमेटी के पेज का नाम गुरुद्वारा बंगला साहिब करने की क्यों नहीं सूझी, यह बड़ा सवाल है। जीके ने इस पेज पर गुरबाणी प्रसारण के दौरान बीच में गूगल द्वारा विज्ञापन चलाने के सबूत पर एक वीडियो भी चलाकर दिखाई। जीके ने कहा कि जहाँ यह गुरबाणी के प्रसारण का निजी फायदा उठाने का मामला है वहीं गुरबाणी रोककर विज्ञापन चलाने से गुरबाणी की बेअदबी भी हो रही है। 'जागो' के महासचिव परमिंदर पाल सिंह ने इसे कंटेंट व काॅपीराइट एक्ट का दुरुपयोग बताया। क्योंकि उस पर कमेटी का हक बनता है। परमिंदर ने सवाल किया कि सिरसा की जिम्मेदारी इस कंटेंट चोरी को रोकने तथा काॅपीराइट पर कमेटी का हक जताने की थी। पर सिरसा खुद कंटेंट को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करने के दोषी नजर आ रहें है। परमिंदर ने सिरसा की मीडिया कंपनी एमीनेट एडमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की जानकारी भी साझा की। इस मौके 'जागो' के प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह शाहपुरा तथा अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.