Monday, October 12, 2020

करौली में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगो द्वारा पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई: विश्व हिन्दु महासंघ



— महासंघ के राष्टीय अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा, इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए

— राजस्थान सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है
— अनुमति मिली तो हम इस मामले पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
————————————————
नई दिल्ली : राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जिलाने की घटना पर विश्व हिन्दु महासंघ के अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस शासित राज्यो में इस तरह की घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं जो निंदनीय है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कालका जी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ ने कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार के राज्य में अपराधी मस्त है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि किसी पुजारी को इस तरह जिंदा जलाने की कोशिश बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। देश में जहां—जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर साधू—संतों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। पहले महाराष्ट में साधुओं की हत्या की गई और अब राजस्थान में ऐसा किया गया। गहलोत सरकार पुजारी के हत्या मामले के अपराधियों को बचाना चाहती है इसलिए कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच कराई जाए और सभी आरोपियों को प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी सजा दे।
अवधूत ने बताया कि कोविड—19 महामारी के कारण हमें इस मामले पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिल पाई है लेकिन जैसे ही अनुमति मिलेगी, हम अपना प्रदर्शन करेंगे। विश्व हिन्दु महासंघ पुजारी के परिवार वालों के साथ है और हमारे संगठन की राजस्थान की ईकाई इस मामले को लेकर सक्रिय है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.