Friday, October 23, 2020

यहां उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में अपराध को रोकने सम्बन्ध पुलिसबलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हेतु जल्द गृहमंत्री से मुलाकात करूँगा : हंस राज हंस

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



·         अपराध को रोकने के लिए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और हरियाणा पुलिस प्रमुख से मिलकर हल निकालेंगे  : हंसराज हंस


·         स्नैचिंग को रोकने के लिए सांसद फण्ड आने के पश्चात् पुलिस की मदद से कैमरे लगवाए जायेंगे : हंसराज हंस


बाहरी दिल्ली, 23 अक्टूबर 2020, उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने आज अपनी अध्यक्षता में दिल्ली पुलिस रोहिणी की जिलास्तरीय बैठक ली, इस बैठक की अगुवाई रोहिणी जोन के डीसीपी पी.के. मिश्रा ने की जिसमे रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता, किराड़ी से विधायक ऋतुराज गोविन्द सहित पुलिस समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित हुए |


कमिटी की बैठक में मुख्यरूप से रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में पुलिसबल की संख्या में कमी, किराड़ी विधानसभा की आबादी को देखते हुए वहां एक और पुलिस स्टेशन, किराड़ी में चल रहे सट्टे और नशाखोरी पर लगाम, सडकों के किनारें अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण को हटाने, बेगमपुर से कंझावला चौक तक जाम की समस्या, रोहिणी क्षेत्र में आये दिन हो रही स्नैचिंग और चोरी सहित विभिन्न समस्याओं को सांसद हंस राज हंस और डीसीपी पी. के. मिश्रा के समक्ष रखी गयी |


इस बैठक में सम्मिलित हुए रोहिणी के विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले मैं कोरोना काल में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन ने मानवीय रूप दिखाते हुए कार्य किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी | विजेंदर गुप्ता ने अपने क्षेत्र रोहिणी में हो रही चोरियों और छीना-झपटी पर सांसद हंस राज हंस को ध्यान आकर्षित कराया, साथ ही ये भी कहा कि चोरी या स्नैचिंग को रोकने के लिए आम जनता को भी पुलिस को पूर्ण सहयोग देना होगा, सिर्फ एक विभाग को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है बल्कि हम सबको मिलकर इसको रोकने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों आरडब्ल्यूए आती हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एंट्री और एग्जिट के पॉइंट कम से कम होने चाहिए न कि 8-10 रास्ते बने हो जिससे कोई अपराधी अपराध करके आसानी से बच कर निकल जाए | वहीँ किराड़ी से विधायक ऋतुराज गोविन्द ने अपने संबोधन में कहा कि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7 लाख की आबादी है और 90 प्रतिशत से अधिक का क्षेत्र अनिधकृत है ऐसे में यहाँ पर अपराध की बेहद वीभत्स स्थिति है, उन्होंने सांसद हंस राज हंस से आग्रह करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में पुलिसिंग स्टाफ की संख्या में बढ़ोत्तरी की तत्काल आवश्यकता है साथ ही आबादी को देखते हुए यहाँ पर पुलिस चौकी भी बढाई जाए |


सांसद हंस राज हंस ने बैठक में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने यहाँ उपस्थित सभी गणमान्यों की समस्याओं को सुना है और जो भी प्रमुख विषय है उनको संज्ञान में लेते हुए मैं स्वयं  आवश्यकता अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर के समक्ष समस्याओं को रखूँगा, हंसराज हंस ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली में क्षेत्रफल और संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी आबादी वाला संसदीय क्षेत्र मेरे आधीन आता है, लगभग 60 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के अनुपात में कुल पुलिसबलों की संख्या नाकाफी साबित हो रही है ऐसे में मैं इस विषय पर जल्द ही गृहमंत्री जी से मुलाकात कर संख्या में बढ़ोत्तरी की गुहार लगाऊंगा, इसके अतिरिक्त क्षेत्र में जहाँ भी डार्क स्पॉट हैं वहां पर उचित लाइट की व्यवस्था और चौक-चौराहों पर कैमरे भी मैं अपनी सांसद निधि से लगवाऊंगा जिससे अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके | 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.