Wednesday, February 3, 2021

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने राकेश टिकैत पर लगाए आरोप

  किसान आंदोलन में रार

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने राकेश टिकैत पर लगाए आरोप
कहा : सरकार की गोदी में बैठे किसान आंदोलन को बेचने में लगे हैं टिकैत
नई दिल्ली/चंडीगढ़। राजधानी की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए।  चढूनी ने राकेश टिकैत पर किसान आंदोलन बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी की गोदी में बैठे हैं। वीडियो जारी कर चढ़ूनी ने कहा कि 'किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सारे किसान भाईयों को धन्यवाद। साथ ही, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए चढ़ूनी ने कहा कि 'कुछ किसान संगठन इस किसान आंदोलन को सरकार के पास बेचना चाह रहे हैं। सरकार को जो बातें करनी है वह हमसे करें। राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा ''जो संगठन सरकार से बात करने के लिए जा रहे हैं मैं उनसे प्रर्थना करता हूं कि इन किसानों पर रहम खाएं और किसानों का ना बेचें। बहुत से किसान संगठन अपनी नीजि फायदे के लिए अपने सगठंन को बेच रहे हैं। अब टिकैत भी किसान आंदोलन को अपना आंदोलन बता रहे हैं। जबकि टिकैत साहब बीजेपी की गोदी में बैठे हैं। उनके हरियाणा का प्रधान भी बीजेपी की गोदी में बैठा है। किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा राकेश टिकैत ने मेरे खिलाफ दो केस दर्ज करवाएं हैं। उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाए। गुहार लगाते हुए चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन को कोई बेचे नहीं और सरकार की चालों में न फंसे।  

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.