Tuesday, February 23, 2021

सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, जाली पर्ची छापकर वसूली कर रहे थे सतीश कलसौरा के कारिंदे

 


सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, जाली पर्ची छापकर वसूली कर रहे थे सतीश कलसौरा के कारिंदे
भाकियू चढूनी का करनाल युवा जिला अध्यक्ष करता था राहगीरों से उगाही
नई दिल्ली 
भारतीय किसान यूनियन चढूनी का करनाल जिला युवा अध्यक्ष अवैध वसूली करते पकड़ा गया है! शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर जालसाजी का भांडाफोड़ किया है! चढूनी का यह खास सिपहसालार सतीश कलसौरा जाली पर्चियां छापकर राहगीरों को ठग रहा था! यमुनानगर जिले के जठलाना थाने में मुख्य आरोपी सतीश कलसौरा व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है! धोखाधड़ी का आरोपी सतीश कलसौरा गुरनाम सिंह चढूनी की यूनियन का जिलास्तरीय पदाधिकारी है!
सीएम फ्लाइंग ने एफआईआर दर्ज कराई है! एफआईआर में कहा गया है कि सेवा में प्रबन्धक अफसर थाना जठलाना जिला यमुनानगर आज मन SI मय SI अनिश न0 5/136 ,ASI हितेन्द्र कुमार न0 181/ AMB व ASI राजबीर सिह न0 181/AMB बा सवारी गाडी सरकारी HR 68B 7806 जिसका चालाक HC गुरमीत सिह न0370/PKL के बराये खुफिया डयूटी जगाधरी  बस अड्डा पर मौजूद था की मुखबार खास ने मुलाकी होकर सुचना दी की यमुना घाट गांव नगली  पर एक पुल का निर्माण सरकार दवारा किया जा रहा है जिसका निर्माणकार्य चल रहा है निर्माण कार्य पुरा होने तक सरकार दवारा लोगों कि आवाजाही की सुविधा को देख कर इसका ठेका सतीश कुमार वासी गांव कलसौरा थाना ईन्द्री को BDPO रादौर दवारा यमुना नदी पर घाट का ठेका दिया हुआ है कि जब तक पुल का निर्माण पुरा नहीं हो जाता तब तक सतीश ठेकेदार अस्थाई रास्ता यमुना पर बनाकर या नाव दवारा लोगों को नदी पार करवाने की सुविधा प्रदान करेगा और वहां पर एक बोर्ड लगाया जायेगा जिसके उपर यात्रीयों से लिये जाने वाले किराये कि सुची लिखी जायेगी जो मुताबिक आदेश कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिती रादौर ठेकेदार सतीश सरकारी आदेशों की उल्लंघना कर रहा है और आने जाने वाले यात्रीयों से सरकार दवारा निर्धारीत यात्रीयों से ज्यादा पैसे वसूल कर रहे है यदि मौका पर रेड की जाये तो ठेकेदार दवारा बिठाये गये व्यक्ति पर्चीयां काटते हुये काबु आ सकते है जिस पर मन SI ने अफसरान बाला को समय 11.45 AM पर सुचित किया और मौका पर साथी कर्मचारियों की सहयता से प्राईवेट व्हीक्ल के साथ रेड की गई जो मौका पर तीन व्यक्ति जिन्होने पुछने पर अपना नाम सतीश कुमार पुत्र जिया लाल वासी खुखनी थाना ईन्द्री जिला करनाल मो0 न0 9991904125, रजत पुत्र नरेश कुमार वासी गांव सन्धाली थाना जठलाना जिला यमुनानगर मो0 न0 9991149488, जोगिन्द्र पुत्र जयकरण वासी गांव गुमथला थाना जठलाना जिला यमुनानगर मो0 न0 9813968723, बतलाया हाजिर मिले जो सतीश कुमार पुत्र जिया लाल उपरोक्त के हाथ मे एक पर्ची की बुक थी जो वहा आने जाने वाले वाहनो की पर्ची काट रहा था रजत कुमार पुत्र नरेश कुमार वाहनो को रोक रहा था और पैसे ले रहा था जोगिन्द्र पुत्र जयकरण साईड में रखी एक चारपाई पर बैठा था आने जाने वालो को रोकने के लिये एक रस्सा बांध रखा था जब भी कोई व्हीकाल लेकर आता है तो वहा रस्सा खीच लेता है तकि आने जाने वाले व्हीकल रूक जाये जो मन SI ने साथी मुलाजमानों की सहायता से तीनों व्यक्तियों को काबू किया जिन्होने पुछताछ पर बतलाया की हमारे को सतीश कुमार ठेकेदार वासी कलसौरा ने  8000/- रूपयये  प्रति  माह पर रखा हुआ है और हमारे को कह रखा है की मोटरसाईकल 50 रुपये, कार 100 रूपये वा छोटा हाथी से  200 रूपये लेने है जो हमारे को एक रसीद बुक ठेकेदार ने छपवाकर दी हुई है जिसके उपर कोई भी पेजिंग नहीं है और ना ही हम रसीद के उपर पैसों की राशि लिखते हैं यदि कोई जबरदस्ती करता है तो हम उसके उपर पैसे लिख देते हैं अन्यथा  नहीं लिखते जो मन SI ने इस सम्बन्ध मे DC साहब यमुनानगर के PA को फोन किया की कार्यकरी अधिकारी पचायंत समिती रादौर को थाना जठलाना में भेजे जिस पर मन SI तीनों व्यक्तियों को लेकर थाना में पहुंचा जहां पर SI समे सिंह न0-150 थाना में हाजिर मिला और BDPO साहब रादौर श्री कंवरभान नरवाल मो0 न0 9416553757 थाना में हाजिर आया जिसने पर्चीयों को देख कर बतलाया की इस यमुना पुल का ठेका BDPO कार्यालय रादौर यमुनानगर द्वारा दिया गया है। जिसमें मुताबिक आदेश रेट लिस्ट से ज्यादा यह पैसे नहीं ले सकते, निर्धारित दरों अनुसार खाली मोटरसाईकिल से 5 रूपये किराया और सामान से लदी हुई मोटरसाईकिल से 10 रूपये किराया इसी तरह कार के 10 रूपये 15 रुपये ले सकते हैं, यदि ज्यादा पैसे लेते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जो उपरोक्त द्वारा दिनांक 12.06.2020 को उक्त ठेका अनुसार वसूली शर्तों/नियमों की उल्लंघना की जा रही है। जो सतीश ठेकेदार ने अपने कर्मचारियों जोगिन्द्र, रजत व सतीश से घाट पर अवैध वसुली करवाकर आमजन/जनता को अनुचित हानि पहुँचाकर और स्वंय द्वारा खुद को अनुचित लाभ लेकर अपराध जेर धारा 407, 420, 120B IPC का किया है जो उपरोक्त तीनों आरोपी रजत, सतीश और जोगिन्द्र मय रशिद बुक जिस पर कोई भी बुक नंबर व रशीद नंबर अंकित नहीं है केवल पीले रंग की रशीदों पर काले अक्षरों हिन्दी में “पंचायत समिती रादौर यमुना घाट नागल-नगली, संधाला, संधाली व गुमथला राव” छपा है। जिसमें कुल 100 रसीदें/पर्ची हैं जिसमें से 1 से 72 तक पर्ची काटी हुई है 73 से 100 तक कि रसीदें बकाया है जिसकी पेजिंग करके व 1900 रुपये जो इन्होने अवैध वसूली करके प्राप्त किये थे वह SI समे सिंह को थाना में आकर पेश कर दिये हैं। इनके खिलाफ नियम अनुसार मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाये  दरखास्त उपरोक्त से सरेदस्त सुरत जुर्म जेर धारा 407,420,120B IPC  का होना पाया जाने पर मुकदमा न0 31 दिनाकं 20.02.2020 U/S 407,420,120B IPC थाना  जठलाना दर्ज रजिस्टर किया जाकर  अफसरन बाला की सेवा मे भेजी जायेगी । नकल मिशल पुलिस मय असल दरखास्त आगामी तफतीश हेतू देकर SI समे सिह मय HC सतोश कुमार न0 370 को रवाना मौका घटना स्थल नगली घाट गुमथला का किया गया । इन्द्राज रिकार्ड विधि अनुसार किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.