Friday, February 5, 2021

देश भर की संस्कृति की झलक दिखाता हुनर हाट

लखनऊ, विरेश तिवारी।

 


24वे हुनर हाट, लखनऊ, 15वें दिन में भारी संख्या में लोगों ने आकर भारतीय कला और संस्कृति का अनूठा अनुभव लिया। हुनर हाट एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनूठा नज़ारा पेश कर रहा है।आज सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के जाने माने कवियों ने अपने गीतों और कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, केरला, राजस्थान, मध्या प्रदेश, दिल्ली इत्यादि के पकवानों का अतिथियों ने भरपूर जयेजा लिया । देश के हर राज्य और प्रदेश के कारीगरों के हस्तनिर्मत समान  की लोगो ने बहुत खरीदारी की और कारीगरों को प्रोत्साहन किया ।हुनर हाट बच्चो को खूब भाया तथा कर्नाटक के बने लैक्वेरवेयर खिलौनों ने बच्चों का, लद्दाख एवम् जम्मू कश्मीर की पश्मीना लोगों का दिल लुभाया और बच्चो ने प्लेयिंग ज़ोन में खूब मज़े किए।लोटस टेंपल, जूह चौपाटी, ईगल जैसे सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.