Tuesday, February 9, 2021

उत्तरी दिल्ली के महापौर ने आम माफी योजना के सबंध में संपत्ति कर विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 उत्तरी दिल्ली के महापौर ने आम माफी योजना के सबंध में संपत्ति कर विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री जय प्रकाश ने आज आम माफी योजना के संबंध में संपत्ति कर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त (राजस्व)श्री संदीप जैक्स व संपत्ति कर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 




बैठक के दौरान महापौर श्री जय प्रकाश ने बताया की उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों के लिए आम माफी योजना लेकर आई है जो नागरिकों के लिए बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने कहा कि नागरिक इस आम माफी योजना का लाभ उठा कर अपना बकाया संपत्ति कर जमा करवा सकते है।

 

महापौर श्री जय प्रकाश ने बैठक के दौरान संपत्ति कर विभाग के अधिकारियों से आम माफी योजना के अंतर्गत एकत्रित हुए संपत्ति कर की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि संपत्ति कर निगम के लिए राजस्व अर्जित करने का मुख्य स्रोत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बहुत सारे नागरिक अपना संपत्ति कर जमा करवाना चाहते है मगर जानकारी के अभाव में नहीं करवा पाते है, हमे ऐसे नागरिकों तक अपनी पहुँच बनानी होगी ताकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम का राजस्व बढ सके और निगम को आत्मनिर्भर बना सके।

 

श्री जय प्रकाश ने कहा कि हम सब के मिलकर घर-घर जा कर लोगो को इस आम माफी योजना के बारे में बताना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि हमें यह भी बताना होगा की कैसे उन के द्वारा जमा किए गए संपत्ति कर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों के हित में विकास विकास कार्य करती है और उन्हें बेहतर सुविधाए देती है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.