Friday, April 30, 2021

चलो गीत गाएं प्रतियोगिता में जुटेंगे दर्जनों गायक, कला भारती फाउंडेशन का प्रयास


 

नई दिल्ली, 30 अप्रैल को शाम सात बजे कला भारती फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर एक गायन का कार्यक्रम चलो गीत गाएं लाइव होना है। फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम कोरोना महामारी से लोगों का ध्यान हटाने और नई संगीत की प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म देने का अनूठा प्रयास है। इस कार्यक्रम में देश भर से गायक एवं गायिकाओं को आमंत्रित किया गया है जिनमें, दिल्ली एनसीआर के अलावा कोलकाता, मुंबई, जालंधर, बीकानेर, भोपाल, रतलाम के अलावा तमाम शहरों से प्रतिभागी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम बॉलीवुड संगीत निर्देशक तरुण भल्ला के निर्देशन में होगा और चुने हुए पहले तीन प्रतिभागियों को पहला, दूसरा और तीसरा पुरुस्कार का प्रमाणपत्र दिया जायेगा। बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। तरुण भल्ला ने बताया की संगीत के यह कार्यक्रम आगे भी रिमेंबरिंग ऑफ लीजेंड्स के नाम से आयोजित होते रहेंगे और देश दुनिया के गायक गायिकाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा। 

कार्यक्रम की राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता सोनी ने बताया की कला भारती फाउंडेशन का उद्देश्य है समाज के ऐसे कलाकारों को सामने लाना जिन्हें अमूमन इस तरह के मंच नहीं मिल पाते हैं और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने नहीं आ पाती। कला भारती के संस्थापक सुशील भारती ने कहा की यह समाज हित में एक अनोखी पहल है और हम पूरी शक्ति के साथ समाज में कला के माध्यम से एक सकारात्मक भावना को जन्म देंगे। संस्था के मीडिया एडवाइजर  योगराज शर्मा ने कहा संस्था के प्रयासों को जनता तक पहुंचना अति आवश्यक है जिससे कला और संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.