Saturday, May 22, 2021

झांसी की दलित बस्तियों में की समाज सेवा


 

कोविड 19 महामारी से बचाव एवं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के ही नही उनके होने वाले लक्षणों के लिए जनमानस में जनजागरूकता अभियान के तहत कोरोना योद्धाओं द्वारा भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर महानगर में कांग्रेस  सहित विभिन्न समाज सेवी संगठन की कई टीमों ने दलित बस्तियों में  की समाज सेवा

झांसी :शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के निर्देशानुसार महानगर में राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना काल  को देखते हुए 5-5  सदस्यों की टीम में जिला चिकित्सालय पर हैदर अली ,मनीष रायकवार बिजौली मलिन बस्ती पर अरविंद बबलू सभासद एवं युवराज सिंह एवं प्रभा पाल, गुदरी में राकेश अमरया, गिरजा शंकर राय  ने विभिन्न जगह भोजन मास्क एवं शल्पाहार का वितरण किया एवं लोगों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रति सावधान किया! एवं शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भी राजीव गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया!


भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजीव गांधी  के समय में देश कई संकटों से गुजरा और उन्होंने दृढ़ता पूर्वक देश को संभाल लिया कांग्रेश शासनकाल में पोलियो जैसी महामारी को अभियान चलाकर करोड़ों लोगों एक ही दिन में को दवा पिलाकर देश को पोलियो मुक्त किया और आज देश में कोरोना वैक्सीन के लिए आम जनमानस परेशान है लेकिन उसे वैक्सीन नहीं मिल पा रही!

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो के बुन्देलखण्ड के  ज़ोन प्रमुख  गिरजाशंकर राय पौत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी एवं बुन्देलखण्ड जोन के अध्यक्ष  ने कहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी ने इस देश को 21वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पहुंचाया वहीं दूसरी तरफ आज  सरकार के कुशासन की वजह से देश आगे जाने की बजाए पीछे की ओर चल दिया और कोरोना बीमारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन जीवन रक्षक दवाइयां इंजेक्शन आदि  अभाव के कारण इंसान तड़प- तड़प कर अकाल मौत का शिकार हुए  यहां तक की अस्पताल में ना तो लोगों को बेड मिले और न ही मरने के बाद श्मशान में जलाने के लिए जगह लोगों का सड़कों पर दाह संस्कार तक हुआ!



अनिल  रिछारिया एवं अफसर खान ने भी विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की


गोष्ठी का संचालन गिरजा शंकर राय एवं आभार पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने किया!

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.