Saturday, May 22, 2021

सबसे बडी उम्र की महिला से एक मुलाकात

आसाम/किशोर कुमार


 

आइए बात करते है आज ऐसे एक शख्स की जिनका जन्म भारत के आजादी के पहले का है 

जी हा इनका नाम लखी बाल्मिकी है इनका जन्म    15/5/1881 में असम के डिब्रूगढ़ जिले में हुआ था ।

औऱ इनकी शादी 14 वर्ष की उम्र में तिनसुकिया जिला के डिगबोई में हुई।

जिसके बाद लखि जी ने 5 बच्चों को जन्म दिया जिनमे 3 लड़के और 2 लडकी हैं

और आज लखी जी अपने बेटे सन्तु बाल्मिक के साथ खुसी से राह रही हैं 

और खुसी की बात यह है कि आज भी लखी जी सारीरिक रूप से तंदुरुस्त हैं

बस इतनी उम्र होने के कारण कान से थोड़ा कम सुनती हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.