Monday, June 21, 2021

गुरुद्वारा शीशगंज साहिब रोड़ पर वाहनों की नो एंट्री का विरोध



जागो ने दिल्ली कमेटी से पूछें सवाल

चांदनी चौक के इलाके की खूबसूरती के नाम पर संगत को गुरद्वारा शीशगंज साहिब जाने से रोकने की मनमानी नहीं चलेगी : जीके
 
नई दिल्ली (20 जून 2021) लालकिले से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब को जाते रोड़ पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात साधनों की सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 'नो एंट्री' करने का जागो पार्टी ने विरोध जताया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सरकारों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चांदनी चौक के इलाके की खूबसूरती के नाम पर संगत को गुरद्वारा शीशगंज साहिब जाने से रोकने की मनमानी नहीं चलेगी। पहले 2016 में भी मेरे कमेटी का अध्यक्ष रहते हुए भी इसी शाहजहांनाबाद डिवलेपमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर गुरद्वारा शीशगंज साहिब के प्याऊ को गिराने की गुस्ताखी सरकार ने की थी, तब भी दिल्ली हाईकोर्ट के दखल से हमें फिर से प्याऊ बनाने की मंजूरी मिल गई थी। 

जीके ने दिल्ली कमेटी प्रबंधकों पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि 11 नवंबर 2020 को दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक कार से आने के इच्छुक श्रद्धालुओं को कार सहित आने देने की दिल्ली कमेटी द्वारा लगाई गई याचिका बर्खास्त कर दी थी। लेकिन जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल आधिकारिक तौर पर 'नो एंट्री' का बोर्ड टांग दिया तो दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा को सरकार को धमकी देने की याद आ गई। कमेटी यह बताएं कि दिल्ली हाईकोर्ट से इस मामले में आशानुरूप आदेश ना मिलने के बावजूद 7 महीने और 7 दिन तक कमेटी ने क्या किया ? कमेटी ने दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस सहित किस से इस बाबत कब और कैसे संपर्क किया था ? उस संपर्क का क्या नतीजा रहा है ? कोडिया पुल की तरफ से गुरुद्वारा साहिब की कार पार्किंग को आती सड़क के इस्तेमाल को लेकर कमेटी ने पुलिस व प्रशासन को क्या सुझाव दिए थे तथा उस संबंधी बैठकों में किसने सुझाव दिए थे और उन मुलाकातों के 'मिनट्स आप मीटिंग' कहां हैं ? तुरंत सार्वजनिक किए जाएं, ताकि इस गलती का खलनायक सामने आ सकें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.