Sunday, July 25, 2021

केंद्रीय मंत्री ने की रेल मालगोदाम मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत



नई दिल्ली, 23 जुलाई। भारत के रेल मालगोदाम मजदूरों का रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम को लेकर बाहरी दिल्ली के रामा विहार में भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ का विशाल उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रिय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एस पी एस बघेल रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद जगदंबिका पाल, भुवनेश्वर उडीसा की सासंद अपराजिता सारंगी भी मौजूद थे। 

इस श्रमिक संघ का शुभारंभ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री  अरूण कुमार पासवान  राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार तथा रेलवे के सचिव मनोज कुमार झा तथा देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ता के समक्ष किया गया। श्रमिक नेताओं ने मांग रखी कि भारतीय रेलवे गोदाम के श्रमिकों को भी भारतीय खाद निगम श्रमिकों को, कोयला खदान श्रमिकों को, रेलवे पार्सल पोर्टर के श्रमिकों के तरह ही पूर्ण हक मिले। यहां आपको बता दें कि रेलवे की कुल आमदनी का लगभग 67% हिस्सा केवल माल गोदाम से आता है। यहां काम करने वाले श्रमिक अपने हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। अब जब इन मांगो को मान लिया गया और उनके लिए बहुत सारी सुविधाएं देने की घोषणा हो चुकी है तो आज से मालगोदाम श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाना शुरु करवा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.