Sunday, December 5, 2021

14वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का समापन

अपने काम के प्रति लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ जज़्बा होना बहुत ज़रूरी है अगर आप एक्टिंग की फील्ड में उतरना चाहते है तो क्योंकि यह एक ऐसी फील्ड है इसमें इंसान कब अर्श पर होता है और कब कब फर्श पर नज़र आता है यह पता ही नहीं चलता और उगते सूरज को सब सलाम करते है ढलते को नहीं पर मेरा मानना है कि अगर ढालना है तो अपनी लालिमा वर्षों तक छोड़कर जाए जिससे लोग प्रेरित होते रहे यह कहना था लव स्टोरी, बेताब और अर्जुन जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले राहुल रवैल का जो 14वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन समारोह में शिरकत करने पहुंचे और छात्रों से रूबरू हुए और उनके मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर एक्टर अमित बहल, प्रोडूसर राजीव चौधरी, एक्टर जतिन सरना, अनूप बोस, डायरेक्टर आर्यन सिंह, एक्ट्रेस शायनी दीक्षित, सिंगर अंकित सचदेवा, एक्ट्रेस पायल घोष, निर्देशक अशोक त्यागी भी उपस्थित हुए। मारवाह स्टूडियो के निदेशक डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि इस तीन दिन के समारोह में हमे बहुत सी महान विभूतियों के साथ बैठने का और सीखने का अवसर मिला, मैं यह सकता हूँ की सिर्फ मुझमे ही नहीं बाकि सभी छात्रों में भी भरपूर ऊर्जा भर गयी है जिससे हम नए जोश के साथ काम करेंगे और मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ फेस्टिवल डायरेक्टर अशोक त्यागी का जिन्होने इस समारोह को सफल बना मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.