Saturday, December 11, 2021

केंद्र की भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को निकालने का वादा पूरा किया : मनजिन्दर सिंह सिरसा

104 अफगानिस्तानियों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप, एक पोथी, एक श्री भगवत् गीता को लेकर विशेष फ्लाइट भारत पहुंची - हवाई अड्डे पर जे.पी. नड्डा, हरदीप पुरी और मनजिन्दर सिंह सिरसा ने किया स्वागत - केंद्र की भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को निकालने का वादा पूरा किया : मनजिन्दर सिंह सिरसा नई दिल्ली, 10 दिसम्बर : तालिबान के कब्जे में आए अफगानिस्तान में से 104 अफगानिस्तानियों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप, एक पोथी और एक श्री भगवत् गीता के स्वरूप को लेकर विशेष फ्लाइट आज यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची जहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अगर पी लडक़ा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने इन अफगानिस्तानी निवासियों और सरूपों का भव्य स्वागत किया। इस मौके भाजपा के सिख नेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बताया कि तालिबान के कब्जे में आने के बाद दुनियां की किसी भी ताकत ने वहां फंसे सिख और हिंदू भाईचारे लोगों की जानों की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जबकि भारत ने पहले भी सिख और हिंदू भाईचारों के लोगों को वहां से निकाला और अब बाकी रहतों को भी निकाला जा रहा है। सरदार सिरसा ने बताया कि आज जो 104 अफगानिस्तानी भारत पहुंचे हैं, इनको भारतीय वीजा देकर यहां लाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह वादा किया था कि अफगानिस्तान में रहते किसी भी सिख और हिंदू को कोई नुक्सान नहीं पहुंचने दिया जाएगा और भाजपा ने अपना वादा निभाया है और इन लोगों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया है और बाकियों को भी जल्दी ही निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि आज फ्लाइट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो स्वरूप और 350 साल पुरानी पोथी भी भारत लाई गई है। इसके इलावा श्रीमुख्य संवाददाता, मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.