Saturday, December 18, 2021

मशहूर कोरियोग्राफर गीत कपूर ने स्टनिंग अक्षरा सिंह को दिया बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन का अवार्ड

अक्षरा ने कहा : मम्मी - पापा और फैंस मेरी ताकत, हर क्षण उनका धन्यवाद भोजपुरी की मशहूर सेंशेसनल एक्टर - सिंगर अक्षरा सिंह को यूनीवर्सल इंडिया अवार्ड में बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन के खिताब से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान मशहूर कोरियोग्राफर और डांस रियालिटी शो की जज माँ गीता कपूर के हाथों ये अवार्ड मिला। इस सम्मान के बाद अक्षरा बेहद खुश नजर आई और स्टेज पर अवार्ड लेने से पूर्व गीता कपूर के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया। वहीं, बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन का अवार्ड पाकर अक्षरा ने कहा कि मैं इस पुरस्कार को प्राप्त कर खुद को सम्मानित और धन्य महसूस कर रही हूं। वो इसलिए भी कि यह मुझे गीता माँ के हाथों मिला है। ये मेरे लिए बेस्ट मोमेंट है। आज मैं खुद को ऊर्जान्वित और पावरफुल महसूस कर रही हूं और इसके लिए मैं यूनिवर्सल इंडिया का आभार व्यक्त करती हूं। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=470755371075754&id=100044238859066 वहीं अक्षरा इस अवार्ड को पाकर थोड़ी भावुक भी नज़र आईं और कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मम्मी पापा और फैंस की वजह से हूं। इस खास मौके पर मैं मम्मी पापा को मिस भी कर रही थी। क्योंकि मेरे पैरेंट्स (नीलम सिंह और इंद्रजीत सिंह)जो ताकत आप मुझे देते हैं, वह मुझे मेरे जीवन के सभी उतार-चढ़ाव के माध्यम से क्रूज बनाती है, आई लव यू। काश आप यहां मौजूद होते जब मुझे यह पुरस्कार मिला होता। अक्षरा ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे अपने प्रशंसकों के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाता है और जो प्यार वे हर रोज मुझ पर बरसाते हैं, उस हर क्षण के लिए धन्यवाद। बता दें कि अक्षरा भोजपुरी में तो काफी लोकप्रिय हैं ही, अब वे बॉलीवुड भी धमाल मचा रही हैं। अभी हाल ही में बादशाह के गाने में पानी पानी में अक्षरा के एपियरेंस को लोगों ने खूब सराहा है और यह गाना अब 30 मिलियन को भी पर कर चुका है। वहीं, अक्षरा के अपने इंडिविजुअल गाने भी तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होते रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन के अवार्ड से नवाजा गया है। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.