Wednesday, December 22, 2021

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था। दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुझड़ा गिर्वा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडावल लसाडिया, उदयपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। सुहानी सर्दी आन्दोलन नमो विचार मंच द्वारा किया जा रहा हैं और नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.