Sunday, March 20, 2022

सीबीएसई 12वीं परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल ने रचा इतिहास

वर्षा नैन और मनस्वी ने 100 प्रतिशत अंको के साथ किया स्कूल और जनपद बागपत का नाम रोशन, सौलह से अधिक बच्चों ने अर्जित किये 95 प्रतिशत से अधिक अंक - 33 विद्यार्थियों के सीबीएसई परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक आने पर स्कूल के शिक्षकों की जमकर हुई प्रशंसा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्ड़री स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं के फर्स्ट टर्म का रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्कूल ने सीबीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जनपद बागपत में इतिहास रचा। वर्षा नैन और मनस्वी ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और जनपद बागपत का नाम रोशन किया। परीक्षा में स्कूल के 16 से अधिक बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि पीसीएम में वर्षा नैन और मनस्वी ने 100, किंशूक को 98, वाशु व आकृति नैन को 97, आर्यन शर्मा, प्रियंका शर्मा, हितेश चौहान व आंचल को 95, हर्ष वर्मा व तेजस शर्मा को 94, नितेश ढाका को 93, ध्रुव पुंडीर, ईशा धनकड, रिया व निधि को 92, सलमान अहमद को 91, हिमांशु चौधरी व शुभम नैन को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। पीसीबी में भूमिका चौहान को 96 और यशी को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। कॉमर्स में विशान्त, विदुषी, कार्तिक व विद्योत्तमा को 97, वंशिका राजपूत को 96, शगुन चौहान, अंकित धामा, पूजा व खुशी सचान को 95, रिया तोमर व सागर चौहान को 92 व उधम सिंह को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। स्कूल के चेयरमैन कृष्णपाल सिंह ने परीक्षा में 33 विद्यार्थियों के नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक आने पर स्कूल के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और सभी 33 विद्यार्थियों को ट्राफी व गुलदस्ता भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी व प्रमुख ईंट भटटा कारोबारी नीरज नैन ने परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी बच्चों को बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, रूचि, नेहा, नीरज, मनोरमा, संध्या, सानिया, टीना, रितेश, हुमेरा, राजू शर्मा, श्रीओम, अक्ष्मा सहित सैंकड़ो की संख्या में शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.