Wednesday, March 2, 2022

होर्डिंग्स्-पोस्टरों से गंदी कर दी दिल्ली, एमसीडी और पुलिस ने आंखे मूंदी - हेडिंग

सड़को-गलियों में जनसंपर्क के लिए कर रहे है ध्वनि प्रदूषण- न्यूज के बीच मे स्लग नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनाव आने वाले है । हालांकि न तो चुनाव आयोग ने कोई तारीख तय की है और न ही पार्टियों ने प्रत्याशी तय किए हैं। लेकिन टिकट के दावेदारों में से हर किसी ने अपने इलाके में पोस्टर होर्डिंग्स आदि लगाकर पूरी दिल्ली को गंदा कर दिया है। न ध्वनि प्रदूषण की चिंता है न लोगो की परेशानियों की फिक्र। दावेदार नेताओ ने अपने नाम के होर्डिंगस लगाकर रिक्शा और आटो को पूरे इलाके मे दौडाना शुरु कर दिया है। सबसे ज्यादा खराब हालत कहे तो रोहिणी और बवाना जिलो की होगी। किराडी विधानसभा का हाल तो और भी बेहाल है। रोहिणी के नेता भी कुछ पीछे नहीं। जिसकी जितनी हैसियत, उतने ही बडे होर्डिंग्स लगाकर लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरु कर दिया। रोहिणी मे मनीष चौधरी नाम के एक नेता ने तो अवंतिका बस स्टेंड चौराहे को बाप की बपौती समझ लिया है। महीनो से इन साहब के होर्डिंग्स लगे है, लेकिन मजाल है कि एमसीडी का कोई अधिकारी उनके होर्डिंगस उतारने की हिमाकत कर ले। ऐसे ही विजय विहार वार्ड 26एन में छुटभैये नेताओ नेताओं ने अपनी बीवियों के नाम के पोस्टरो से दिवारें गंदी कर दी है। आप पार्टी के तीन नेताओं ने तो लाखों बहा दिए पोस्टरों की राजनीति में लेकिन टिकट मिलेगी या नहीं, कन्फर्म नहीं। रोहिणी सेक्टर 16 आप नेता प्रदीप मित्तल भी ऐसे पोस्टर नेताओं में अगली लाइन में रहते हैं। पूरे इलाके में ध्वनि प्रदूषण फैलाते इनके बैट्री रिक्शा प्रचार करते रहते है, लेकिन कोई रोकने वाला नही। दो ही काम है इनके एक विधायक की जी हजूरी दूसरी सड़को पर पोस्टरो की भरमार। सीट लेडीज हो गई तो बीवी का नाम आगे करके पोस्टर होर्डिंगस बदल दिये हैं। कमोबेश ऐसी ही पूरी ही बाहरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली की हालत हो गई है। लोग परेशान हो गऐ। नियम तो ये है कि ऐसे दिल्ली को गंदा करके पोस्टर होर्डिंगस लगाने वालो पर बाकायदा एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। जवाब दें रोहिणी की पुलिस और एमसीडी कि कितने लोगो पर पिछले छह महीनो पर एफआईआर दर्ज करवाई है। हकीकत तो ये है कि न तो पुलिस के अधिकारियों को ही कुछ चिंता है और न ही एमसीडी के लोगो को फिक्र। ऐसे में कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन नेताओं की खबर कौन लेगा। रोहिणी जोन एमसीडी के डिप्टी कमीशनर सतनाम सिंह से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि लगातार नगर निगम इस बारे में स्पेशल ड्राइव चलाता है, और अब जिन जगहों पर इस खबर में बताया गया है, वहां भी विशेष कार्यवाही की जाएगी। इन होर्डिंग्स पोस्टर पर कार्यवाही करने वाले रोहिणी जोन के एओ ललित गुप्ता से इस विषय मे जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि नेता रोजाना पोस्टर होर्डिंग्स लगाते है, हम लगातार उन्हें उतारते रहते है। लेकिन जब अवंतिका चौक पर महीनो से लगे मनीष चौधरी व अन्य नेताओं के होर्डिंग्स पर पूछा गया तो उनका जवाब था कि वो तो डीसी साहब ही बताएंगे। वो भी इलाके का दौरा करते रहते हैं। वही मीडिया के लिए जवाबदेह हैं। अब इन साहब से कोई ये पूछे कि पिक एंड चूज करके जो होर्डिंग्स छोडने का काम वो और उनकी टीम करती है, उस उनकी जेब तो भर सकती है, लेकिन क्या जमीर भी गंवारा करता है। जिस दिल्ली को साफ रखने की जिम्मेदारी का वो वेतन पाते है, उसे कितनी इमानदारी से वो निभाते है, जनता सब जानती है। चित्र में लगा अवंतिका चौक का होर्डिग बता रहा है कि नेताजी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे है और फरवरी खत्म हो चुका है, लिहाजा एक महीने से ज्यादा तो ये होर्डिंग लगा ही हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.