Thursday, October 27, 2022

हरियाणा पुलिस का पलवल में अपराधियों सटीक निशाना गत एक वर्ष में 34 इनामी बदमाश किए काबू, 2500 से 50000 तक था इनाम

चंडीगढ , 26 अक्तूबर - हरियाणा पुलिस ने पलवल जिले में अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए गत एक वर्ष की अवधि में 2500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के 34 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेजने में सफलता हासिल की है। इसके अतिरिक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे 73 उद्घोषित अपराधी व 121 बेल जम्पर्स को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में यहां जानकारी देते हुए बताया कि साथ ही पुलिस द्वारा आधा दर्जन बदमाशों की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलवाकर आर्थिक रूप से कड़ा प्रहार किया गया है। यह कार्रवाई सिविल प्रशासन के सहयोग से की गई जिससे अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। इन बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमला आदि संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज थे। अवैध असला रखने वालों के खिलाफ गत एक साल में की गई कार्रवाई का उल्लेख करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पलवल जिले में पुलिस ने इस अवधि में 197 अभियोग दर्ज करे 208 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 4 देशी गन, 53 पिस्तौल, 200 देसी कट्टे, एक देसी पोना, 16 मैगजीन, एक बंदूक, 174 जिंदा कारतूस व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया। नशे के सौदागरों पर किए गए प्रहार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ 55 अभियोग दर्ज कर 80 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 4499.701 किलोग्राम गांजा पत्ती, 791.145 किलोग्राम चूरा पोस्त, 2 किलो 83 ग्राम सुल्फा, 27.730 किलोग्राम अफीम पौधे, 3.60 ग्राम स्मैक, 443 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, 2715 प्रतिबंधित टेबलेट एवं 213720 कैप्सूल बरामद किये गये। पुलिस ने इस अवधि में चोरी के 62 वाहन जिनमें ट्रक, कार, ट्रैक्टर, मोटरसाईकिल, कैन्टर, डम्पर, पिकअप व अन्य वाहन शामिल हैं को बरामद कर 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी, डकैती, सेंधमारी, लूट आदि करीब 4 करोड़ रुपये की सम्पति भी बरामद की है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.