Thursday, October 27, 2022

कांग्रेस और पी.डी.पी की तरफ से भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी करवाने का यत्न अत्यंत निंदनीय: मनजिन्द्र सिंह सिरसा

कहा कि भारत में तीन मुस्लिम और एक राष्ट्रपति के इलावा एक सिक्ख प्रधान मंत्री, मुस्लिम चीफ जस्टिस आफ इंडिया के इलावा अनेकों कम संख्या नेता फौज और अन्य क्षेत्रों में आगे रहे नई दिल्ली, 25 अक्तूबर : भाजपा के सिक्ख नेता सरदार मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने आज कांग्रेस के पी.डी.पी की तरफ से रिशी सुनक के ब्रिटेन का प्रधान मंत्री बनने के बाद भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी करवाने के यतनों की जोरदार निंदा की और कहा कि देश ने हमेशा अल्पसंख्यकों को सरकार, न्यायपालिका, फौज व अन्य क्षेत्रों में उच्च पदोन्नत पर नियुक्त कर सम्मान दिया क्योंकि भारत में नियुक्तिया ’ योग्यता’ के आधार पर होती हैं न कि ’ कम संख्या’ के आधार ’पर। यहां जारी सख्त शब्दो वाले ब्यान में सरदार सिरसा ने कांग्रेस के नेता पी.चिदम्बरम् और पी.डी.पी नेता महबूबा मुफ्ती की तरफ से रिशी खुर की ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के तौर पर चुनाव के बाद भारत को कम संख्या विरोधी साबित करने के किये यतनों की जोरदार निंदा की और कहा कि यह दोनों पार्टियों की तरफ से देश की विश्व भर में बदनामी करवाने के लिए भद्दी हरकत है। उन्होंने दोनों पार्टिया और इनके नेताओं को याद करवाया कि जाकिर हुसैन, फखरउदीन अली अहमद और डा. ए पी जे अब्दुल कलाम समेत तीन मुस्लमान, एक सिक्ख ज्ञानी जेल सिंह राष्ट्रपति रहे हैं, एक सिक्ख डा. मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री रहे हैं और जस्टिस मुहम्मद हिदायतउल्लाह चीफ जस्टिस आफ इंडिया रहे हैं और इनके इलावा कम संख्यायों की अन्य अनेकों शख्सियतें सरकार, फौज, न्यायपालिका व अन्य क्षेत्रों में उच्च पदो पर बिराजमान रही हैं। उन्होंने कांग्रेस और पी.डी.पी को याद करवाया कि भारत में नियुक्तियों का आधार केवल ’ मेरिट’ होता है न कि ’ कम संख्या’ होना और इस लिए इनको राजनैतिक मौकाप्रस्ती के लिए कम संख्या पत्ता खेलना और देश की विश्व में बदनामी करनी बंद कर देनी चाहिए। सरदार सिरसा ने कहा कि इन का एक नुकाती एजेंडा देश के प्रधान मंत्री नरिन्द्र मोदी को बदनाम करना है क्योंकि उन की लीडरशिप के नीचे भारत और भारतियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी प्राप्तिया की हैं। उन्होंने इन पार्टियाँ को चेतावनी दी कि वह भारत के अक्स को चोट मारते अपने एजंडे से बाज आने नहीं तो देश के लोग कभी इन को माफ नहीं करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.